मुंबई के डोंगरी इलाके में उध की लकडी तस्करी करने वाले को मुंबई क्राइम ब्रांच unit-1 ने रंगे हाथ धर दबोचा?

download – 2021-07-20T232128.600

रिपोर्टर:-

साउथ मुंबई में मुंबई क्राइम ब्रांच ने उध की लकड़ी के आरोपियों को तस्करी करते हुए रंगे हाथ धर दबोचा।

मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट वन के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिलने पर सेंट्रल बिल्डिंग के सेकंड फ्लोर पर दो व्यक्ति ने एक रूम में उध की लकड़ी छुपाकर रखी थी जोकि काफी मात्रा में तथा जिसका वजन 21 किलो बताया जा रहा है।

आरोपियों के नाम मोहम्मद हुसैन मोहम्मद मुकित हैं।
उम्र 37, बहरूद्दीन फजर अली उम्र,24, इस तरह है।
इस रेड में यूनिट वन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पंढरीनाथ पाटील, पुलिस निरीक्षक शिंदे, गावडे ठाकुर मुथै महाजन शेंडगे और शिंदे की टीम शामिल रही।

पुलिस की टीम ने बड़ी चालाकी से इस काम को अंजाम दिया है और आरोपी को धर दबोचा गया है।
Unit-1 के अधिकारियों को ये एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
धारा 41 42 भारतीय वन अधिनियम 1927 के महाराष्ट्र वन 2014 धारा 31,82 के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT