मुंबई मजगांव से हिंदू शिव सैनिकों ने शहीदे कर्बला आशूरा के दिन साबिले हुसैन लगा कर इमाम हुसैन R A को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

मुंबई
से एम डी टीम के संवाददाता
सय्यद जमाल की रिपोर्ट

कल दिनांक 29 जुलाई 2023 बरोज़ शनिवार
यौमे आशूरा को लेकर
शहीदों की याद में सबीले हुसैन लगाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि इमाम हुसैन को देते हुए हिंदू शिवसैनिक शिवसेना शाखा नंबर 223 मजगांव मुंबई द्वारा इमाम हुसैन के मातम दारो को पानी और शरबत पिलाने का नेक कार्य को अंजाम देते हुए देखा गया।

ध्यान रहे कि.कर्बला में इराक की धरती पर इमामे हुसैन R A के कुनबे के 72 लोगों और यजीद के बीच ये जंग हक़ और बातिल की जंग थी। कर्बला के मैदान से इमाम हुसैन (as) और उनके 72 जां-निसार साथियों ने है पर खुदा की राह मै
अपने सर मुबारक कटवाए शहिद हो कर दुनिया को यह पैग़ाम दिया था कि कैसे वक़्त के ज़ालिम और जाबिर हुक्मरान के सामने डटकर खड़ा होना और बातिल का मुक़ाबला करना है।
यही दर्स-ए-कर्बला है। दुनिया हुसैन A S की बेमिसाल कुर्बानी को आज भ् औरताकयमत याद करती रहेगी और उनकी याद में आंसू बहाती रहेगी बेशक।

यौमे आशूरा, 10 मोहर्रम- 1445
शहादत इमाम हुसैन (as)

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT