मुंबई में ज्वेलर्स को हत्या कर फरार चल रहे हत्यारे को STF ने कौशांबी से किया गिरफ्तार,फरार दो की जारी है तलाश

संवाददाता

मुंबई महाराष्ट्र में ज्वेलर्स की हत्या कर फरार चल रहे सोनू को यूपी एसटीएफ ने कौशाम्बी से किया गिरफ्तार

हत्या के दो आरोपी अभी है फरार

कौशाम्बी
एसटीएफ उत्तरप्रदेश प्रयागराज शाखा और महाराष्ट्र पुलिस ने महाराष्ट्र में हत्या कर फरार चल रहे हत्या के आरोपी को कौशाम्बी जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी शशांक मिश्रा उर्फ सोनू ठाणे में आभूषण कारोबारी को लूटने की नियत से हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था। वहीं हत्या में शामिल उसके दो साथी अभी भी फरार चल रहे हैं।

एसटीएफ के उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम बंधवा रजवर कोतवाली मंझनपुर निवासी शशांक मिश्रा उर्फ सोनू ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 21 दिसंबर की रात लगभग नौ बजे ठाणे महाराष्ट्र के शाहपुर स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक दिनेश चौधरी को लूटने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद सोनू के अलावा अंकित यादव उर्फ शिन्टू निवासी महमदपुर थाना कोखराज कौशाम्बी व फैजान निवासी सिरियाकला थाना चरवा, कौशाम्बी फरार हो गए।ठाणे पुलिस ने आरोपियों की पहचान करने के बाद एसटीएफ टीम के साथ मिलकर गुरुवार की शाम लगभग चार बजे सोनू को मंझनपुर में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है।

हत्या में आरोपी अंकित यादव व फैजान अभी फरार चल रहे हैं। सोनू ने पूछताछ में बताया कि फैजान ने ही लूटने की योजना बनाई थी और जनवरी 2024 से ही आभूषण कारोबारी की रेकी की जा रही थी। आरोपी सोनू पर पहले से ही मंझनपुर थाने में आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
यूपी एसटीएफ के सहयोग से महाराष्ट्र की पुलिस आरोपी सोनू को पकड़कर महाराष्ट्र लेकर चली गई।

साभार:
मदन कुमार केशरवानी पत्रकार अखंड भारत संदेश 9919475893

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT