मुख़्तार अंसारी की कस्टडी हस्तांतरण को लेकर पंजाब सरकार की ओर से यूपी सरकार को दी गई चिठी में क्या आदेश दिए?

download (66)

रिपोर्टर:-

बाहुबली मुख्तार अंसारी को यूपी लाते ही बांदा जेल भेजा जाएगा।

अपर मुख्य सचिव गृह पंजाब ने यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को लिखा पत्र।
8 अप्रैल से पहले मुख्तार अंसारी का हैंडओवर लेने के लिए पत्र।
पंजाब की रूपनगर जेल से यूपी पुलिस को सौंपा जाएगा मुख्तार अंसारी।
पंजाब की 12 अप्रैल की सुनवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होगा मुख्तार।
पंजाब के अपर मुख्य सचिव गृह ने मुख्तार अंसारी के स्वास्थ्य कारणों का भी दिया हवाला।

यूपी स्थानांतरित करने के लिए विधिवत सुरक्षा और मेडिकल व्यवस्थाएं कराने को कहा।
शिफ़्टिंग के लिए वाहन का बंदोबस्त करते वक्त अंसारी की मेडिकल रिपोर्टस का ध्यान रखा जाए-
पंजाब A C S द्वारा मोहाली कोर्ट में VC से पेशी का ज़िक्र भी UP सरकार को भेजी चिठी में किया गया।
वक्त रहते अच्छा हुआ वर्ना यूपी सरकार का रवैया बाहुबली के लिए संदेह के घेरे में देखा जा सकता है।
शायद यही वजह थी कि बाहुबली की बेगम साहिबा अफ्शा ने महामहिम राष्ट्रपति को उनके पति का फर्जी एनकाउंटर कराया जा सकता है?ऐसा मामला पत्र द्वारा आम कर दिया।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT