मैं टॉपर हु लेकिन हैरानी की बात ये है कि मुझे इंटर्नशिप के लिए दरदर भटकना पड़ा; बीसमा
विशेष
संवाददाता
बचपन से ही हम सुनते आ रहे हैं कि अच्छे से पढ़ो, अच्छे नंबर लाओ, तभी अच्छी नौकरी मिलेगी। लेकिन सोचिए, अगर टॉप करने के बाद भी सिर्फ एक इंटर्नशिप के लिए दर-दर भटकना पड़े, तो क्या वो सोच अब भी सही लगेगी?
हंसराज कॉलेज में पढ़ने वाली बिस्मा जो इंग्लिश ऑनर्स की फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है। इसके साथ ही वो अपने कॉलेज की टॉपर भी है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि इतने अच्छे नंबर लाने के बाद भी उसे कही इंटर्नशिप नहीं मिल रही थी।
इस बात से परेशान होकर बिस्मा ने एक पोस्ट लिखा जो देखते ही देखते लिंक्डइन पर वायरल हो गया। पोस्ट में उसने कहा, ‘मैं टॉपर हूं। लेकिन मुझे इंटर्नशिप नहीं मिल रही।’ उसने बताया कि उसे ये समझने में थोड़ा वक्त लगा कि अकेले नंबर काफी नहीं होते, असली फर्क स्किल होने से पड़ता है।
बिस्मा ने अपने प्रोफेसर्स, टीचर्स और रिश्तेदारों की बातों को याद करते हुए लिखा, ‘सबने कहा पढ़ाई करो। पढ़ाई ही काम आएगी। ये सब नहीं।’ लेकिन जब उसने असल दुनिया में कदम रखा तो समझ आया कि कंपनियां उन लोगों को नहीं ढूंढतीं जो सिर्फ अच्छे नंबर लाएं, बल्कि उन्हें चाहिए ऐसा इंसान जो काम कर के दिखा सके।
बिस्मा अंत में कहती है कि ‘अफसोस की बात ये है कि हमारे स्कूल-कॉलेज अभी भी इस बात को नहीं समझते।’ उनकी पोस्ट पढ़कर हजारों छात्रों और प्रोफेशनल्स ने अपनी कहानियां शेयर कीं।
साभार;पिनाकी मोरे