मोदीजी आप पर देश की आम जनता को गुरूर है, दिखाई दीजिए न अपनी असल डिग्री
विशेष
संवाददाता
दिल्ली हाईकोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्नातक डिग्री दिखाने से संबंधित सीआईसी (CIC) आदेश से जुड़े मामले में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कहा कि उसे अदालत को डिग्री दिखाने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उसे अजनबियों के सामने प्रदर्शित नहीं किया जा सकता।
मोदी की डिग्री देखने के लिए 140 करोड़ भारतवासी “अजनबी” कब से बने?
जिन्हें मोदी, डिग्री नहीं दिखाना चाहते?
उनकी डिग्री में वो कौन सा राज़ है जो वो वसुधैव “कुटुंब” को नहीं दिखा सकते?
गांधी परिवार के तो हर सदस्य की डिग्री जो चाहे देख सकता है।
नेहरुजी की डिग्री तो आज भी उन के घर की दीवार पर लगी हुई है।.
मोदी, हम 140 करोड़ भारतवासी तुम्हारी डिग्री देख कर गर्व करना चाहते हैं।
हम तुम्हारी डिग्री दिखा कर विश्व के दूसरे नेताओं को चिढ़ाना चाहते हैं।.हम विश्वगुरु की डिग्री से प्रेरणा लेना चाहते हैं।
और मोदी तुम हो कि डिग्री को ऐसे छुपा रहे हो जैसे कि बेडरूम में कपड़े बदलने जैसा कुछ हो।
मोदी तुम तो डॉ मनमोहन सिंह के बाथरूम में झांक चुके हो.तो डिग्री दिखाने मे शर्म कैसी?
मोदी या तो बोलो कि डिग्री नहीं दिखाऊंगा या बोलो कि दिखाऊंगा।
सिर्फ़ ‘अदालत’ को ही दिखाऊंगा..ये नहीं चलेगा।
मैंने एक बात कई बार लिखी है
मोदी की डिग्री ज़ाहिर होते ही मोदी की सरकार चली जाएगी..मुमकिन है कि मोदी के पास डिग्री नहीं है।
और डिग्री ना होते हुए भी डिग्री बताने से मोदी की सांसदी रद्द होगी..मोदी का इस्तीफ़ा होगा।
मोदी के इस्तीफ़े का मतलब होगा कि सरकार ग़ैर-क़ानूनी थी..और सरकार के सारे फ़ैसले भी ग़ैर-क़ानूनी थे।
जिस रोज़ सरकार बदलेगी उस रोज़ सिर्फ़ मोदी की डिग्री निकलेगी।और 2014 से आज तक की सरकार रद्द मानी जाएगी।एक बड़ा संविधानिक संकट खड़ा होगा
साभार
कृष्णन अय्यर