मोदी जी आपकी हुकूमत में आपकी मौजूदगी में ऐसी हैवानियत की खबरे पाकर भी आप ऐसे खामोश है जैसे यहां वहां कुछ घटित हूवा ही नही है कैसे महसूस होता है आपको?

जब से मोदीजी ने बीजेपी की सत्ता संभाल रखी है देश भर मै आरएसएस,बजरंग दल और न जाने कई कट्टर हिंदूवादी संगठनों के ठेकेदारों ने देश में अल्प संख्यक लोगों का चैन से जीना मुहाल कर दिया है कभी गौ कषि के बहाने तो कभी जबरन जय श्री राम के नारे लगाए जाने को लेकर कभी लव जिहाद के नाम पर तो कभी मंदिर मस्जिद के बहाने महज ही अल्प संख्यक लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। अल्प संख्यक लोगों पर न जाने ज़ुल्मो सितम ही नही बल्कि एक सोंची समझी प्लानिंग की तहत उन्हें आए दिन नाहक सताया जा रहा है तो कई अल्प संख्यक लोगों से बे रहमी मारपीट कर उनका कत्ल भी किया जा रहा है। मुल्ले कटवाए जायेंगे। देश में रहना है तो जय श्री राम और वंदे मातरम् के नारे लगाए जाए ऐसी वरना देश द्रोही कहकर अल्प संख्यक के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है।

ऐसे कई मामले प्रकट हो रहे हैं जिसे देख कर जानकर भी मोदी जी खामोश है इसे क्या कहा जाए। नाहक मुसलमानों के धंधे रोजगार छीने जा रहे है। बुलडोजर चढ़ाकर उनके घर बात जमींदोज कराए जाने और उनको नाहक बे सहारा बजबूर और बरबाद करने का जिधर देखो उधर छ्द्यांत्र चल रहा है फिर भी जिम्मेदार पीएम मोदी जी चुप्पी साधे हुए हैं।आपकी जहनियत और नापाक इरादों की मंशा की दाद देनी पड़ेगी।

अभी दो दिन पहले ही
उत्तर प्रदेश के जिला- सिद्धार्थ नगर में बड़ी घटना घटित हुई है।
ना बालिग बच्चे पर चोरी करने का नेरेटिव बनाकर सजा के नाम पर सभी हैवनियत की हदे पार की गई है जिसका स्पष्ट रूप से वीडियो वायरल हो रहा है। गौर तलब है कि
दो नाबालिग बच्चों को तीन सजाये रूह कंपा देने वाली वीडियो वायरल कर दी गई है। देखिए मोदीजी और क्या कारवाई करना है जल्दी कीजिए वरना 2024का लोक सभा चुनाव सर पर संवार है। भले ही आप दिन भर मैं17,18घंटे देश हित के लिए मासरुरूफ रहते है पर अल्प संख्यक लोगों पर आए दिन कथित रूप से तरह तरह से हो रहे ज़ुल्मो सितम पर आपकी कोई कारवाई नहीं और आप की खामोशी क्या बयान करती है आप खुद ही उसका जायजा लेकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई को अंजाम दे सकते है पर ऐसा कुछ भी प्रतिकूल रिप्लाई आप की ओर से लोगों को नही मिल रहा है।

इस को लेकर उन बच्चों को
सजा नंबर 1- हरा मिर्च खिला कर मूत्र पिलाने का वीडियो हो रहा है शोशल मीडिया पर वाइरल,
सजा नंबर 2- ना बालिग बच्चें के हाथ बांध कर उसकी प्राइवेट पार्ट पर हरा मिर्च रगड़ कर कथित तौर पर दी जा रही है सजा, बच्चा दर्द के मारे तड़प रहा चिल्ला रहा और दयां की भीख मांग रहा है पर हयवानों का इसे देख दिल नही पसीजा जाता। फिर भी सजा अमानुशता में किसी बात की कोई कमी नही दिखाई जा रही।

सजा नंबर 3- हैवान लोग उक्त दो सजा से नही हुए संतुष्ट तो वायरल वीडियो में पेट्रोल का इंजेक्शन लगाते हुए दिख रहे आरोपी, मोदीजी आप से पूछता है एमडी न्यूज चैनल टीम मीडिया कि आप फिर भी खामोश रहते सब तमाशा देख रहे है इस की क्या वजह है

?

वीडियो वायरल होने पर पुलिस जांच में जुटी पथरा थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं सारे मनुवादी आरोपी,
उत्तर प्रदेश के जनपद- सिद्धार्थनगर के थाना- पथरा क्षेत्र अंतर्गत कोनकटी चौराहे पर मुर्गी फार्म का बताया जा रहा वायरल वीडियो मोदी जी अमित शाह और योगिजी का ऐसा कैसा है ये इंसाफ ?

एडमिन

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT