मोबाइल पर कॉल की मिलने की बात है कहते घर से बाहर बुलाया और बेदर्दी से उतार दी सिने में तीन गोली कुछ ही दिनों में होनेवाली थी शादी

आरा
विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो

हैलो! आपसे कुछ काम है, आते ही सीने में मारी तीन गोलियां, कुछ दिन बाद होने वाली थी शादी

आरा: आरा में कुछ ही दिन बचे थे शादी को मगर कुदरत की नीति देखिए अज्ञात आरोपी ने मोबाइल पर कॉल कर घर से बाहर बुलाया और फिर सीने में एक के बाद एक तीन गोलियां उतार दी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभी डुमरा गांव की घटना है।

हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को गोलियों से भून डाला। काफी करीब से तीन गोली मारी गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हालांकि, उसे गोली किसने और क्यों मारी। इसका वजह पता नहीं चल पाया। घटना को लेकर गांव और आसपास के इलाके में सनसनी मच गई।

कॉल कर बुलाया, फिर मार दी गोली

जानकारी के अनुसार मृतक आरा नगर थाना क्षेत्र के बाबू बाजार चरपुलवा मोड़ निवासी वीरेन यादव का बेटा अभिषेक यादव उर्फ अंगद यादव है। वो सूदी-किश्ती का कारोबार करता था। इस संबंध में एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि गोली मारने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद अफरा-तफरी काफी देर तक मची रही। घटनास्थल से मृतक की बाइक भी बरामद की गई। गोली मारने के तुरंत बाद अपराधी वहां से निकल गए एसपी के मुताबिक अभिषेक की कुछ ही दिनों बाद ही शादी होने वाली थी। किसी ने उसके मोबाइल पर कॉल करके शोभी डुमरा बुलाया था। बाद में गोली लगने की सूचना मिली। सहायक पुलिस अधीक्षक सदर परिचय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटना के संबंध में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटना के कारण और वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

संवाद: डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT