यहां आजीविका किताबखाना एवं ज्ञान केंद्र का किया गया शुभारंभ
तक़ीम अहमद जिला ब्यूरो
तामिया
तामिया में आजीविका पुस्तकालय एवं ज्ञान केन्द्र का किया गया शुभारंभ
तामिया /सतपुडा सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र (सीटीसी) में आजीविका पुस्तकालय आजीविका ज्ञान केन्द्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत तामिया अध्यक्ष श्रीमति तुलसा परतेती एवं जनपद के अधिकारी / कर्मचारी आजीविका मिशन के स्टाप श्री देवेन्द्र बर्डे सहायक विकासखंड प्रबंधक श्याम सिंह चौधरी, श्रीमती सुनीता मसानी ओमप्रकाश पाण्डये कम्प्युटर ऑपरेटर नंदकिशोर भलावी कार्यालय परिचालक जीतन धुर्वे एवं आजीविका मिशन समूह की महिलायें उपस्थित रहें।आजीविका पुस्तकालय संचालन का उददेश्य एक सामुदायिक पहल है जो इस क्षेत्र के गामीण जन ज्ञान में वृद्धि करने प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने एवं समाज के विकास में जीवन में खुशयाली एवं तरक्की करने में
योगदान देने हेतु होगा।
आजीविका पुस्तकालय में पुस्तकें पढने हेतु उपलब्ध होगी जिसमें स्वेच्छा से प्रतियोगीता परीक्षा एवं विभागीय योजनाओं से संबधित पुस्तके निःशुल्क उपलब्ध है। यह पुस्तकालय इस क्षेत्र के ग्रामीण बच्चें युवाओं आम नागरीक महिला पुरुष सभी इसका उपयोग कर सकते है। एवं यहा से पुस्तके पढने हेतु प्राप्त कर सकते है और सीटीसी भवन में भी पढ़ सकते है।
आजीविका पुस्तकालय पुस्तकों के संग्रहण को बढाने के लिये इसमें कोई भी नागरिक जनप्रतिनिधि अधिकारी संस्था पुस्तके दान कर सकता है। सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेंगा ।