यहां का हृदय स्थल बस स्टेंड परिसर बना शराब, जुआ सट्टे का अड्डा, शराबियो का आतंक
छिंदवाड़ा चौरई
संवाददाता
चौरई का हृदय स्थल बस स्टैंड परिसर -शराब और जुआ सट्टे अड्डा शराबियों का आतंक
बस स्टैंड परिसर में संचालित है दीनदयाल रसोई
चौरई पुलिस प्रशासन मौन
जिम्मेदार आबकारी विभाग मौन
नगर पालिका परिषद मौन
ऐसे बताया जाता है कि चौरई नगर पालिका के सुलभ शौचालय(बसटेंट परिसर) मे शाम होते ही परोसी जा रही शराब।
चौरई बसटेंट परिसर मे सट्टा का कारोबार दिन व दिन बढ़ते जा रहा है, सट्टा लगाने की होड़ लग जाती है खुलेआम सट्टा पट्टी कट रही है।
चौरई बसटेंट परिसर बना आहातो का अड्डा, यहां खुले आम शराब पिलाई जा रही है। दुकान लेने के नाम पर शराब पीला रहे दुकानदार, नगर पालिका से दुकान नीलामी पर लेकर शराब बेचने और पिलाने का कारोबार कर रहे हैं दुकानदार। यह सब प्रशासन के सामने खुलेआम हो रहा है?
आबकारी अधिनियम स्कूल परिसर मंदिर से दुरी के तहत 100 मीटर के दायरे के बाहर ही शराब की दुकान खोलने का प्रावधान है, परंतु बस स्टैंड परिसर में शराब दुकान का संचालन हो रहा है, जबकि शासकीय कन्या उमा विद्यालय से शराब दुकान की दूरी मात्र 50 मीटर है, फिर भी पूरा प्रशासन मौन?
पूछता है चौरई क्या पुलिस प्रशासन, आबकारी विभाग, नगर पालिका परिषद इसी तरह से बस स्टैंड में हो रहा है कारोबार का सहयोग करते रहेगी या इस गंभीर समस्या पर पाबंदी लगा पाएगी ?
चौरई नगर वासी मांग करते हैं, माननीय मुख्यमंत्री जी से कि तत्काल कार्रवाई की जावे, यहां से सारे अवैध कारोबार खत्म किया जाए।
संवाद;मनोज डोंगरे,