यहां तो शासन प्रशासन को कोई खबर नहीं , वक्त से पहले ही बंद हो जाता है स्कूल ,शिक्षक भी रहते है नदारद?ही
मोहखेड़
संवाददाता
समय से पहले बंद हो जाता है स्कूल, गायब हो जाते हैं शिक्षक
मोहखेड़:-शासकीय स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने भले ही शासन के द्वारा योजनाओं के माध्यम से लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन शिक्षकों की लापरवाही के कारण स्तर में सुधार नहीं हो पा रहा है। समय से पहले स्कूल बंद हो रहे हैं कुछ स्थानों पर स्कूल में ताला डला रहता है जिस पर अधिकारियों का ध्यान भी नहीं है।
कुछ ऐंसा ही हाल मोहखेड़ विकासखंड का है जहां अधिकांश स्कूल समय से पहले ही बंद हो जाते है। जबकि निर्देशानुसार सुबह साढे दस बजे से शाम साढ़े चार बजे तक स्कूल में शिक्षकों के रुकने के निर्देश हैं। गुरुवार को जब शाम 4 बजे बजे शासकीय प्राथमिक स्कूल टेमनीकला का नजारा देखा तो यहां स्कूल बंद मिला जहां चार बजते ही स्कूल की छुट्टी कर स्कूल में ताला लगाकर शिक्षक घर की ओर रवाना हो गए।
इनका कहना
जनशिक्षक के भेजकर जांच करवाई जायेगी.यदि शिक्षकों द्वारा गड़बड़ी की जा रही है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
संवाद;
संगीत जैंन,बीआरसी मोहखेड़