यहां श्रीमद भागवत ज्ञान कथा का हुआ भव्य आयोजन प्रारंभ
परसिया
विशेष संवाददाता
ग्राम धमनिया मे श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा प्रारंभ
परासिया :- ग्राम धमनिया मे पहली बार श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा 22 फरवरी से 28 फरवरी,20 24 तक चल रहा है, जिसमे श्रीमद् भागवत कथा का पहला दिन कलस यात्रा डीजे साउंड और घोड़े के साथ निकाली गई ।
बता दे कि ग्राम धमनिया शक्तिमाता मन्दिर के प्रांगण से पूरे गाँव मे भ्रमन करते हुए ग्रामवासी देवी देवताओं को प्रणाम किया इस कलश यात्रा में ग्राम के सभी श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बहुत ही धूम धाम से एक साथ नाचते झूमते हुए, कलस यात्रा को सफल बनाया। आयोजक संगठन जय शक्ति कतिया समाज संगठन धमनिया के सानिध्य में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन किया जा रहा है।
गौर तलब है कि अध्यक्ष श्री नंदकिशोर ग्वालवंशी ने बताया कि, यह आयोजन सभी ग्राम के महानुभव श्रद्धालुओं के सहयोग से किया जा रहा है। इस ज्ञान रूपी संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा का हमारे ग्राम में पहली बार आयोजन हो रहा है और सभी श्रद्धालु इस आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। बहुत आनंद भक्ति रस में घुले हुए हैं।
इस शुभ अवसर पर संगठन पदाधिकारी उपाध्यक्ष श्री घनश्याम महलवंशी सचिन श्री टीकाराम बालवंशी कोषाध्यक्ष पातीराम बारसिया जी श्री विनोद ग्वालवंशी श्री अक्षय मेहलवंशी जी दुबेलाल जी कमलशी, अतरलाल जी उपस्थित एवं अपना योगदान देते हैं।
सदस्य राजकुमार बालवंशी श्री गुरुदास बारसिया संकराम बारसिया श्री रामचंद्र नागवशी श्री कृपा शंकर जी मेहतम बबलू संतोष,मलखन मेहलवंशी,विजय, कन्हैया,रेखन लांजीवर जी (सचिव)दिलीप, राजेश, अक्षय , कैलाश, रोहित, राधेश्याम, देवराज, देविंद, रामदास,भोजेलाल,चंद्रकुमार,लोमकुमार, ब्रजकुमार,जीवन,छबिलाल,आकाश,गणेश,फागलाल,मनोज ,राहुल, रंजीत, चिन्टू, विक्की, अरुन राजकुमार, दीपक, संतोश, मनमोहन,कमलेश, सूरज,कैसर,अरविन्द आदि ए़वं मात्त शक्ति इस कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इस शुभ अवसर पर बाहर से आए मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे विधायक सोहन वाल्मीकि जी विधानसभा क्षेत्र परासिया ब्लॉक अध्यक्ष श्री अशोक,आशा आम्रवंशी जी एवं समस्त श्रद्धालु भक्तगण भी इस कार्यक्रम का बहुत जमकर सराहना कर रहे हैं।
साभार;
मनोज डोंगरे – जिला ब्यूरो