यादव समाज की महिलाओं ने धूम धाम से मनाया छठ पूजा का पर्व
छिंदवाड़ा
एमडी डिजिटल न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया
जिला ब्यूरो
मनोज डोंगरे
यादव समाज की महिलाओं ने मनाया छठ पूजा का पर्व
आज दिनांक 12/09/ 2023 दिन मंगलवार को महिला यादव समाज जिला छिंदवाड़ा के द्वारा छठ पूजा का आयोजन किया।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के छठवे दिन छठ पूजा का विशैष अपना महत्त्व रहता है।इस लिए इस अवसर पर सभी महिलाओं ने इस छठ पूजा के पर्व पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । इस मौके पर जिला यादव समाज की महिला अध्यक्ष श्रीमती आशा यादव ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यादव समाज की सभी महिलाओं ने नरसिंहपुर नाका पर स्थित राधाकृष्ण मंदिर के भवन में एकत्र छठ पर्व पर सभी के आराध्य श्री कृष्ण की पूजा का आयोजन कराया।
जिसमें सभी महिलाओं ने सद्भावना से मंदिर में पूजा अर्चना कर उनके जन्म के छठी के गीत गाये और सुरीले भजनों की प्रस्तुति दी और छिंदवाड़ा स्थित छोटे तालाब मे पूजा सम्पन्न कर प्रसाद वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यता उपस्थित अध्यक्ष आशा यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष दीपा यादव, नगर अध्यक्ष आशा लता यादव, सविता यादव ,अनीता यादव ,बबीता यादव, किरण यादव इत्यादि अन्य यादव समाज की महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ इस पूजा में भाग लिया।