यूपी बागपत के बड़ौत में दीपावली पर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने को शुरू की गई नई पहल, देखे
बड़ौत/बागपत। सुरेंद्र मलनिया
अब की बार हरित प्राण ट्रस्ट ने दीपावली की खुशी में पेड़ पौधे भी किए शामिल। जैसे कि आप जानते है कि दीपावली का त्यौहार भारत देश में सबसे बडे त्योहार के रूप में मनाया जाता है। इस पर्व पर हरित प्राण ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ दिनेश बंसल ने तमाम सदस्यों को एक एक पेड़ भेंट किया और सभी को अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को एक एक पेड़ भेंट करने व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने को कहा।
हरित प्राण ट्रस्ट के अध्यक्ष डा0 दिनेश बंसल ने बताया कि पेड़ पौधे भी हमारी ही तरह होते है। हम तो जानें अनजाने में गलती भी करते है मगर पेड़ पौधे कभी हमारा बुरा नहीं करते। वह तो हमेशा ही हमारे भले के लिए तत्पर रहते है उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि कम से कम इन त्योहारों पर एक पौधा अवश्य लगाएं।
साथ ही उन्होंने तमाम देश वासियों से कहा कि पेड़ पौधे भी हमारी ही तरह होते है। हम तो जानें अनजाने में गलती भी करते है मगर पेड़ पौधे कभी हमारा बुरा नहीं करते। वह तो हमेशा ही हमारे भले के लिए तत्पर रहते है उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि अगर आप वास्तव देश और समाज के शुभ चिंतक है तो कम से कम इन त्योहारों पर एक पौधा अवश्य लगाएं तथा आपके जीवन में जब जब शुभ घड़ी आए तो कम से कम एक पौधा लगाना बिल्कुल न भूलें।
इस अवसर पर हरित प्राण के सदस्य राहुल चिकारा ने डॉ वैभव जैन, डॉ प्रबल जैन व दुकानदार मुकेश गांव में अपने दोस्तों विपिन शर्मा मोनू, अंकित को एक एक पेड़ भेंट किया। साथ ही इस मौके पर हरित प्राण ट्रस्ट की तमाम टीम शामिल रही।