यूपी में एनीमल रेस्क्यू सिस्टम संबंधी नेशनल रेफरेंडम में अमन करेंगे बागपत का प्रतिनिधित्व

शासन के समन्वय से प्रदेश के समस्त जनपदों में एनिमल रेस्क्यू सिस्टम लागू करने के प्रयास।

बागपत 15 मार्च 2023, वर्ष 2003 से पशुओं के बचाव एवं सुरक्षा संबधी मुद्दों पर कार्य कर रही संस्था एनिमल राहत ने उत्तर प्रदेश एवं महाराष्ट्र में एनिमल रेस्क्यू सिस्टम की आवश्यकता पर जोर दिया। जिसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर जनमत संग्रह के माध्यम से लोगों की राय ली जा रही है। बुधवार को जनपद के गांव ट्यौढी निवासी 20 वर्षीय अमन को एनिमल राहत के सीओओ ने पत्र लिखकर इस संबंध में उनकी राय मांगी और एनिमल राहत संस्था से जुड़ने का आमंत्रण दिया।

अमन ने बताया कि राष्ट्रीय जनमत संग्रह के माध्यम से प्राप्त डेटा के आधार पर शासन के साथ समन्वय कर उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में एनिमल रेस्क्यू सिस्टम लागू करने के प्रयास किए जाएंगे जिसके अंतर्गत विविध स्थितियों में बेजुबान जानवरों की सामायिक मदद की जायेगी। पूर्व में बागपत के होनहार अमन से पेटा इंडिया की निदेशक ने एनिमल टेस्टिंग के संबंध में राय ली थी।

अमन नेहरू युवा केन्द्र से सम्बद्ध उड़ान युवा मंडल के सक्रिय स्वयंसेवक के रूप में युवा सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा एवं साक्षरता, स्वच्छता, योग एवं खेलकूद, इंटरनेट मीडिया जैसे विषयों पर केंद्रित होकर सामाजिक उत्थान के प्रयास कर रहे है और विभिन्न संस्थाओं के साथ कार्य कर सामाजिक बदलाव एवं जनपद का गौरव बढ़ाने के लिए समर्पित है। उनके प्रयासों को इंडियन अचीवर्स फोरम ऑफ एक्सीलेंस रिकॉर्ड सहित विभिन्न संस्थाओं ने सराहा है।

संवाद
एडमिन

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT