यूपी में कानून की उड़ाई जा रही है धज्जियां, जानिए अतीक अहमद और अशरफ के हत्यारों का कैसा है हाल?

अतीक अहमद और उसके भाई-अशरफ के तीन हत्यारों का हाल देखिए। आज तक की खबर के मुताबिक अरुण मौर्या 8-9 साल पहले चलती ट्रेन में लूट के बाद रेलवे पुलिस के सिपाही की गोली मारकर हत्या के केस में जेल जा चुका है।

ऐसे बताया जाता है कि लवलेश तिवारी के पिता कहते हैं – वो नशेड़ी है. बीए में फेल हो चुका है।उसने एक लड़की को चौराहे पर थप्पड़ मार दिया था, जिसकी वजह से जेल में भी रहा. हम लोगों की उससे कई सालों से बातचीत बंद है!

सनी सिंह पर 17 केस हैं।माता-पिता नहीं हैं, उससे अलग रहने वाले भाई कहते हैं कि ऐसे ही घूमता रहता था, फालतू के अंड-बंड काम करता था. दैनिक जागरण ने लिखा है कि इसने 2016 में थाने के गेट पर गोली दागी थी।

खबरों के मुताबिक पूछताछ में इन लोगों ने कहा, ‘कब तक छोटे-मोटे शूटर रहते?, बड़ा माफिया बनना था, इसलिए अतीक-अशरफ का कत्ल किया.’ ऐसे लोग समाज के एक तबके के बस इस वजह से हीरो बने हुए हैं क्योंकि इन्होंने पुलिस की मौजूदगी में एक अपराधी के सिर में गोली मारकर जय श्रीराम के नारे लगाए!

इस बीच बीजेपी उत्तर प्रदेश के विधायक/ प्रवक्ता डा० शलभ मणि त्रिपाठी ने लवलेश तिवारी के परिवार को मीडिया द्वारा तंग न किये जाने की अपील की है । लवलेश के फ़ेसबुक पेज पर उसने खुद को बजरंग दल का पदाधिकारी बताया है और ज़िला भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष के साथ ली गई सेल्फ़ी भी लगा रक्खी है। उसने अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के लिये चुनाव प्रचार करने से संबंधित कुछ चित्र भी अपने अकाउंट पर लगा रक्खे हैं !

संवाद
मो अफजल इलाहाबाद,


स्वाति मिश्रा

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT