ये वही पुल है जिसके टूट जाने से हजारों लोग है बेहाल?किस जनपद का है ये मामला ? जाने !

IMG-20210410-WA0146

रिपोर्टर:-

बहराइच के हुजूरपुर क्षेत्र में खुटेहना संपर्क मार्ग पर सहसासहलमपुर में नहर का पुल हफ्तों से टूटा पड़ा।
आए दिन लाखों लोग इसी पुल के ऊपर से गुजरते हैं,
उस पुल से डर डर कर लोग निकलने को है मजबूर।
आसपास के लोगों को आने जाने में हो रही है दिक्कते।

इस पुल के टूटने की अधिकारी कर्मचारियों को नहीं है खबर,
ये पुल बड़े खतरे का कर रहा है इशारा,
अगर ऐसे ही रहा पुल तो कभी भी किसी के साथ इस पुल के पास हो सकती हैदुर्घटना ।

टूटे पुल पर घटना होने पर कौन होगा जिम्मेदार?
आखिर कहां हैं जिम्मेदार अधिकारी लोग,
क्या जिम्मेदार अधिकारियों को नहीं है पुल टूटने की खबर?

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT