ये वो शख्स है जिन्हें ने दुनिया के सामने मोदी सरकार के पलट दिए पन्ने

विशेष
संवाददाता

कालिन गोंजाल्वेस,ये वो शख्स हैं जिन्होंने दुनियां के सामने मोदी सरकार के पन्ने पलट दिये, वाकई बहादुरी का काम किया है।

दो दिन पहले जो इन्होने कहा वह सच है, पूरी दुनियां जानती है कि भारत में लोकतंत्र केवल नाम के लिए है, यहां ढांचे के अलावा कुछ नहीं बचा है।

जब सारा सिस्टम को मोदी ने बिकाऊ बना दिया है, चंन्द्रचूड जैसा सबका भरोसेमंद आदमी भी वहीं डुबकी लगा लिया।और बिक गया मोदी के हाथों

तब ये कॉलिन गोंजाल्वेस साहेब ने मोदी को खूब घसीट लिया है, इनकी एक बात मुझे बहुत अच्छी लगी,जो मैं हमेशा कहता आया हूं।

वर्तमान सत्ता को सच से बहुत डर लगता है,खासकर युवाओं से , किताब लिखने वाले से वो नहीं डरते , किताब पढ़कर सवाल करने वालों से डरते हैं।

इस देश का युवा सवाल करने लगा है, इसलिए नहीं कि सारे नवजवान ज्ञानी हैं, बल्कि इसलिए कि उन्हें धीरे-धीरे सच समझ आ रहा है।
और मुझे यकीं है, अगर इस देश के नौजवान को सच पता चल गया तो वह झूठ का साथ कभी नहीं देगा।

शायद इसीलिए ही कालिन गोंजाल्वेस ने कहा कि हमारी पीढ़ी का तो पता नहीं, पर आगे आने वाली युवा पीढ़ी साम्प्रदायिकता और पूंजीवाद को खत्म कर देंगे।
इसलिए निडरता से सच लिखते बोलते रहिये

साभार:पिनाकी मोरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT