योग और ध्यान,गांव गांव जाकर ग्रामीणों को किया जा रहा है जागरूक
योग ओर ध्यान ग्रामीणों मे गाव गाव जाकर किया जा रहा है जागरूक।
दमुआ मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जुन्नारदेव के अंतर्गत दमुआ सेक्टर क्रमांक 04 की चयनित नवान्कुर संस्था ग्राम विकाश प्रस्फूटन समिति नांदना (जन मानस सामाजिक विकास संस्थान नांदना) दमुआ सेक्टर क्रमांक 04 के ग्राम पंचायत चिकटबर्री, इकलामाशानी के ग्राम इकलामासनी ,चनादानियाँ कुसुमधना और भालेआम आदि ग्रामो मे ब्लाक समन्वयक संजय बामने नवांकुर् संस्था के अध्यक्ष रामरतन बेलवंशी के कुशल नेतृत्व एवं मेंटर कमल झा जी के सहयोग से 2 पंचायत के 5 ग्रामो मे दिनांक 25से 27 मई तक 3 शिटिंग मे एकात्म ध्यान एवं योग शिविर संपन्न कराया गया।
जिसमे कन्हा शांति वनम हैदराबाद से प्रशिक्षक अरविन्द जी परिहार ओर जायसवाल जी ने ध्यान के प्रथम दिवस के मे ध्यान की प्रथम अवस्था के विषय मे बताया गया कि हम शरीर से बुराइयों को दूर करना मन, मश्तिक और विचारों को संतुलित करना जिससे कि व्यक्ति अपने ज्ञान और विचारों का सदुपयोग करता है और उच्च शिखर को अग्रेषित होता है।
जिसके कारण स्वम का उसके परिवार का उसके आसपास के लोगो का तथा देश का सर्वांगीण विकास होता है उक्त कार्यक्रम मे MSW/BSW छात्र ग्राम विकास प्रस्फूटन समिति के पदाधिकारी कमल बेलवंशी ,संतोष नागवंशी शालिनी अमन अरसे नागवंशी ,छतन कुमरे जी कमलेश जी पप्पू राकेसिया जी सुनीता परतेती संगीता परतेति सुकरती धुर्वे ,ममता परतेति आदि लोगो केअथक प्रयास से कार्यक्रम को सफल बनाया ।
संवाद;मनोज डोंगरे