रहे खबरदार,अब न बजेगी घंटी ना होगी बात साइबर फ्रॉड का नया मिशन,लोग हो रहे शिकार
भागलपुर
विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो
हो जाएं सावधान! ना बजेगी घंटी..ना होगी बात, साइबर फ्रॉड का नया तरीका, लोगों को ऐसे बना रहें शिकार
भागलपुर:- आए दिन साइबर फ्रॉड का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में साइबर फ्रॉड के चक्कर में बड़े-बड़े अधिकारी भी झांसे में आ रहे हैं। हाल में भागलपुर से आधा दर्जन से अधिक साइबर फ्रॉड से जुड़ा मामला सामने आया है। कुछ में एफआईआर दर्ज होता है, तो कुछ में एफआईआर तक भी दर्ज नहीं हो पाता है।
साइबर ठगी करने वाला पहले तरह-तरह का प्रलोभन देता है, फिर चंगुल में फंसाकर साइबर ठगी का शिकार बना देता है।
खाते से 1 लाख रुपया गायब
कुछ दिन पूर्व ही एक बैंक मैनेजर को शेयर की खरीद बिक्री करने का प्रलोभन दिया और जैसे वो प्रलोभन में फंसे, बस खाते से 1 लाख रुपया गायब हो गया। वहीं जगदीशपुर के रहने वाले अजबला यादव के खाते से 60 हजार रुपए उड़ा लिया। जब इसको लेकर अजबला यादव से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि मेरे पास न तो पैन, न एटीएम कार्ड है और मैंने कहीं फिंगर नहीं लगाया, उसके बावजूद भी मेरे खाते से 60 हजार रुपए गायब हो गए। जब बैंक मैनेजर से पूछा गया, तो उन्होंने बोला कि फिंगर देकर पैसे की निकासी की गई है। इनके खाते का पैसा अलग-अलग जगहों से निकाला गया है। स्टेटमेंट में कभी भागलपुर, तो कभी खगड़िया, तो कभी बेतिया से पैसा निकासी किया गया।.
व्हाट्सएप पर जोड़ करते हैं साइबर फ्राड
जब इसको लेकर साइबर एक्सपर्ट निशांत कुमार से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि साइबर फ्रॉड करने वाला गैंग कहीं से भी नंबर की सूची ऊपर करता है।. उसके बाद आपको तरह-तरह का प्रलोभन देकर अपने चंगुल में फंसा लेता है। सबसे पहले जरूरी है कि आप जिस भी लिंक के बारे में नहीं जानते हैं, उसको बिल्कुल भी टच न करें। किसी भी स्किम के बारे में बताया जाए, तो उसकी जानकारी पहले हासिल करें। अगर किसी ऐसे ग्रुप में आप जुड़ते हैं, जहां पैसे डबल की बात हो या अन्य किसी भी तरह का ग्रुप हो, तो उससे बचें.अगर आप साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं तो आप पुलिस को तुरंत सूचित करें, ताकि आपके पैसे तुरंत वापस आ जाएं।. आप तुरंत इसकी सूचना 1930 पर दें और कंप्लेन दर्ज कराएं।
साभार; डी
आलम शेख