राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के प्रतिभागियों का हुआ सम्मान…

सम्मानित होते युवा
सम्मानित होते युवा

बड़ौत। राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय एकीकरण शिविर का आयोजन दिनांक 11-03-2024से दिनांक 17-03-2924 तक चौधरी चरण सिंह पी.जी. कॉलेज हैरवा , इटावा उत्तर प्रदेश में सम्पन्न हुआ जिसमें जनता वैदिक कालेज बडौत के स्वयं सेवकों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। राष्ट्रीय एकीकरण शिविर से कॉलेज पहुँचने पर स्वयंसेवकों निशा एवं जय प्रकाश का जनता वैदिक कालेज बडौत के प्राचार्य डा वीरेंद्र प्रताप सिंह,उप प्राचार्य डा मदनपाल, डा उर्वेन्द्र , डा लोकेंद्र सिंह, डा नीलम राणा, अमित कुमार पांडेय, सोविन्द्र मलिक आदि ने सम्मानित किया। प्राचार्य जी ने कहा कि आपने जो भी शिविर में सीखा है वह समाज और राष्ट्र के लिए स्वयं पर लागू करते हुए अन्य लोगों को भी जागरूक करें। जिला सह नोड़ल अधिकारी बागपत ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान, माई भारत एप, पर्यावरण संरक्षण, सड़क सुरक्षा , मिशन शक्ति एवं युवा संवाद आदि कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। निशा एवं जय प्रकाश ने शिविर के दौरान के अपने अनुभव साझा किए ।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT