बागपत। पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार से संबद्ध उड़ान युवा टूरिज्म क्लब द्वारा रविवार को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय शिल्प संग्रहालय और राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र का भ्रमण किया गया जिसमें प्रतिभागी युवाओं ने भ्रमण के उपरांत अपना अनुभव साझा किया। सभी प्रतिभागियों को डिजिटल प्रतिभागिता प्रमाण पत्र जारी किया गया। पंजीकरण हेतु मेरा युवा भारत प्लेटफार्म का प्रयोग किया गया। उड़ान यूथ क्लब के अध्यक्ष एवं युवा टूरिज्म क्लब के समन्वयक अमन कुमार ने बताया कि भ्रमण के दौरान प्रतिभागी युवाओं ने राष्ट्रीय शिल्प संग्रहालय में बनी विभिन्न गैलरियों का अवलोकन किया और वस्त्र मंत्रालय के “अपनी बुनावटों को जानें” कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए जानकारी प्राप्त की। इसके उपरांत प्रतिभागी युवाओं ने राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र का भ्रमण किया जिसमें युवाओं ने विभिन्न गतिविधियों में शामिल होकर विज्ञान के विषय में अपनी गहन समझ विकसित की और अपने जीवन पर इससे जुड़े प्रभावों पर विचार किया। भ्रमण उपरांत सभी प्रतिभागियों को डिजिटल प्रमाण पत्र जारी किया गया। वहीं प्रतिभागियों ने संयुक्त रूप से उड़ान युवा टूरिज्म क्लब की पहल की सराहना की और भविष्य में अन्य शैक्षिक स्थलों पर भी भ्रमण में रुचि दिखाई। आयोजन में अंशु ठाकुर, रागिनी सिंह, किरण शर्मा, रितेश वर्मा, वासु मलानिया, अरीन कुमार आदि का योगदान रहा।
राष्ट्रीय शिल्प संग्रहालय में युवाओं ने किया भ्रमण, वितरित किए गए प्रमाण पत्र।
SHARE THIS