राहुल गांधी जैसे युआ चेहरे में इतना दम है कि मोदी जी की रातों की हुई नींद हराम ।
देश मे धूम धड़ाके में चल रहे लोकसभा चुनावों के समर में एक दूसरे पर आरोप, वार, और प्रत्यारोप का दौर शुरू है। इस दौरान मोदी जी की जुबान फिसलती देख राहुल गांधी भी चुप बैठने का नाम नही ले रहे है। अभी अभी उन्हों ने मोदी द्वारा दिए गए गलत बयानबाजी के खिलाफ वीडियो पेश कर मोदी जी की रातों की नींद और दिन का चैन खराब कर डाला।
राहुल गांधी की इस तस्वीर में उनके तेवर क़ाबिल ए ग़ौर लाइक़ है।राहुल गांधी बहुत ही आक्रामक अंदाज़ में हैं।
राहुल गांधी ने एक VDO जारी कर मोदी को धो डाला है।.राहुल गांधी के क़रारे क़रारे थप्पड़ों की गूंज सुनिए।राहुल गांधी पूछते हैं
नमस्कार मोदीजी, आज पहली बार आपने जनता के सामने अदाणी, अंबानी का नाम लिया है..पहले तो सिर्फ़ बंद कमरों में इनका नाम लेते हैं.क्या हुआ?
अच्छा मोदीजी, अदाणी, अंबानी टेंपो में भर कर पैसा भेजते हैं? ये आपका “पर्सनल एक्सपीरियंस” है क्या? (ये तो बहुत ज़बर है)
सुनिए, मोदीजी, आपने जितने पैसे 22 उद्योगपतियों को दिए हैं उतने ही पैसे कांग्रेस अपनी योजनाओं के ज़रीए हिंदुस्तान के ग़रीबों को देगी। इसमें कोई दो राय नहीं । बस चार जून का सिर्फ इंतजार है।
मोदीजी, आपने 2 अरबपति बनाए हैं..कांग्रेस करोडों लखपति बनाएगी राहुल गांधी ने ऐसी नस दबाई है कि मोदी का सारा उबाल निकल गया।.अब तो PMO के सामने से कोई भी टेंपो गुज़रेगा तो लोग बोलेंगे कि देखो अदाणी, अंबानी का टेंपो पैसे ले कर जा रहा है..
वाकई तारीफ करनी पड़ेगी राहुल गांधी, जैसे बंदे में है दम है,
वंदेमातरम।
साभार:पिनाकी मोरे