लगभग 35साल पहले की बात है देश में घटित आतंकवादी वारदातों में अब्दुल करीम टुंडा का नाम शामिल था इतने लंबे अरसे तक जेल में ठूंसा गया मगर अदालत ने अब बा इज्जत बारी किया
संवाददाता
इन्हें पहचान रहें होंगे।
यह अब्दुल करीम टुंडा हैं, 90 के दशक में देश में होती हर आतंकवादी घटनाओं में अब्दुल करीम टुंडा का नाम होता था और हर मामले में 30-35 साल बाद अदालतों ने उन्हें बाईज़्ज़त बरी किया।
आज अजमेर की टाडा कोर्ट ने 1993 में हुए सिलसिलेवार ब्लास्ट में भी आरोपी अब्दुल करीम टुंडा को बाईज़्ज़त बरी कर दिया।
सोचिए ज़रा, इन पर हुआ मीडिया ट्रायल, खूंखार आतंकवादी बताते टुंडा को कैसे मीडिया ने पेश किया कि हर मुसलमान इस देश में आतंकवादी दिखने लगा!
सोचिए कि टुंडा ने पिछले 31 सालों में क्या क्या बर्दाश्त किया होगा , पुलिस का इंटेरोगेशन, थर्ड डिग्री टार्चर, जेल और समाज की नफ़रत।
काग्रेस पार्टी की उस समय हुकूमत थी। कांग्रेस ने महज अपनी पिछली सरकारों में मुसलमानों को बस ऐसा ही तोहफा दिया।। किस सरकार पर मुसलमान भरोसा करे?
संवाद: मोहमद अफजल इलाहाबाद