लावारिश मृतक व्यक्ति के परिजनों के तलाश में जुटी ओशिवारा पुलिस !

मुंबई:-रिपोर्टर.
मामला दिनांक 4 अप्रैल २०२१ का है , सुबह तकरीबन ९:०५ बजे, मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष में ‘जागृत नागरिक’ ने कॉल कर यह सुचना दी की रहिमबुल चॉल , कॉस्मिक टावर के सामने , वीरा देसाई रोड , बेहराम बाग , जोगेश्वरी (प) मुंबई इलाके के पास , एक व्यक्ति घम्भीर अवस्था में पड़ा है ।
सुचना मिलते ही ओशिवारा पुलिस कि टीम प्राप्त हुवे पते पर पहोच कर तुरंत इलाज के लिए व्यक्ति को पास के कूपर हॉस्पिटल ले गयी !
हॉस्पिटल में मौजूद तत्कालीन डॉ. ने अज्ञात व्यक्ति कि तुंरत जाँच कि तथा जाँच के बाद लगभग सुबह ११:२० को मृत्यु घोषित कर दिया !
ओशिवारा पुलिस के अनुसार अज्ञात व्यक्ति का वर्णन इस प्रकार है !
उम्र अंदाजा :- ६५ साल ,
रंग :- सवाल
ऊचाई:- ५ फुट १ इंच.
तथा चेहरे पर हल्की हल्की सफेद दाढ़ी व मैली सफेद शर्ट इत्यादि !
इसी के साथ – साथ ओशिवारा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु पर अपमृत्यु का मामला भी दर्ज कर लिया है , और हर वो मुमकिन कोशिश कर रही है , जिससे अज्ञात व्यक्ति कि शिनाख्त व परिजनों का पता लग सके ! किन्तु इस अज्ञात व्यक्ति को या इसके परिवार वालों को कोई भी जानता है तो तुरंत ओशिवारा पुलिस के PSI कुरकुटे को संपर्क कर पुलिस का सहयोग करे !