लोगों को एकमात्र झूठ परोसकर बेवकूफ बनाया जा रहा है,इनके पास लोगों को देने के लिए कुछ बचा ही नहीं है

विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो

ब्रेनवाश अलर्ट

भाजपा के पास लोगों को देने के लिए अब कुछ नहीं बचा, इसलिए वे झूठी खबरें फैलाकर हम भारतीयों को डराने की कोशिश कर रहे हैं।

कांग्रेस शरियत कानून लाएगी – मुख्यमंत्री आदित्यनाथ
कांग्रेस तुम्हारी संपत्ति मुसलमानों में बांटेगी – प्रधानमंत्री मोदी
कांग्रेस Inheritence टैक्स लाएगी – गृहमंत्री अमित शाह
ये सभी बातें बेतुकी और , 100% झूठ हैं।

भाजपा के बड़े नेता अब आपको सिर्फ गुमराह या भटकाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं बल्कि—वे सीधा आपसे झूठ बोल रहे हैं।

कांग्रेस के घोषणापत्र में इन सब का कोई जिक्र नहीं है। आइए देखें कांग्रेस के घोषणापत्र में वास्तव में क्या वादे किए गए हैं-

कांग्रेस सरकारी नौकरियों में 30 लाख जगह भरकर नौकरियाँ देगी। (घोषणापत्र का पेज 30)
कांग्रेस अपने कार्यकाल में मध्यम वर्ग पर कोई टैक्स नहीं बढ़ाएगी (घोषणापत्र का पेज 31)
कांग्रेस छोटे कारोबारों की मदद करेगी जिससे सभी देश के संसाधन अड़ानी जैसे अमीरों को न बेचे जाएं (घोषणापत्र का पेज 28)

आप खुद घोषणापत्र पढ़ सकते हैं और इसकी जांच कर सकते हैं। असल में यह मोदी की नीतियाँ जैसे कि इलेक्टोरल बॉन्ड्स हैं। जिन्होंने भारत की जनता का पैसा लूट कर अरबपतियों को दिया है। इसीलिए भाजपा के घोषणापत्र में आपको ऐसे कोई वादे नहीं मिलेंगे।

ब्रेनवाश मत होइए!

यह संदेश अपने सभी दोस्तों और परिवारजनों को शेयर करें ताकि वे वोट डालते समय सही निर्णय ले सकें।

जय हिंद
संवाद!पिनाकी मोरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT