विशाला गबन और घोटाले के लिए फेमस है ये ग्राम पंचायत, गंदगीका लगा अंबार जिला कलेक्टर के आदेशों को ठेंगा

जुन्नारदेव
संवाददाता

ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला गबन और घोटाले के लिए तो प्रसिद्ध है ही साथ ही जिला कलेक्टर के निर्देशों की हो रही अवहेलना गंदगी का लगा अम्बार महादेव जाने वाले यात्रियों के हो रही परेशानी

जुन्नारदेव- धार्मिक स्थल पहली पायरी जुन्नारदेव विशाला में इन दिनों महादेव मेला यात्रियों की बड़ी संख्या में आवाजाही है। इस महादेव मेले के लिए जिला प्रशासन के द्वारा बीते एक माह से लगातार तैयारियो को अंजाम दिया गया था, लेकिन जिला कलेक्टर और जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का यहां लगातार धज्जियां उड़ती दिख रही है।

इस धार्मिक स्थल में गबन का कथित तौर पर अधर्म करने वाले सचिव और सरपंच की लापरवाही सर चढ़कर बोल रही है। ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला के सरपंच और सचिव की लापरवाही के चलते यहां गंदगी का ढेर दिख रहा है।

विदर्भ सहित दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले महादेव मेला यात्रियों को यहां की गंदगी से दो-चार होना पड़ रहा है। इसको लेकर वह खासे परेशान है। यहां के सरपंच और सचिव हमेशा ही घोटाले और गबन करने में लगे रहते हैं।

जुन्नारदेव विशाला के इस सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल पहली पायरी की पहली ही सीढ़ियों के नीचे जमा हुआ कचरा यह स्पष्ट करता है कि यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन का खुलेआम मजाक उड़ाया जा रहा है। साथ ही मेला यात्रियों की भावनाओं से भी लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है।

स्थानीय उच्च अधिकारी भी इस ग्राम पंचायत के सचिव और सरपंच को लगातार संरक्षण देकर उनकी भ्रष्टाचारी प्रवृत्ति को हवा दे रहे हैं। स्थानीय ग्रामवासियों ने इस मेला अवधि में इस पवित्र स्थल की नियमित सफाई करने की मांग रखी है।

साभार
मनोज डोंगरे – जिला ब्यूरो

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT