वृक्षारोपण करने से पहले सूर्य नमस्कार को दिया अंजाम

छिंदवाड़ा
जिला ब्यूरो

सूर्य नमस्कार कर किया वृक्षारोपण – पक्षियों के लिए रखे जलपात्र

अरिहंत एकेडमी में 2024 शिक्षा सत्र का हुआ भव्य शुभारंभ

छिंदवाड़ा – चैत्र बदी चतुर्थी गुरुवार 4 अप्रैल के शुभ दिन विविध अनुष्ठानों के साथ छिंदवाड़ा के नागपुर रोड स्थित आई. सी. एस. ई. पाठ्यक्रम पर आधारित स्कूल अरिहंत इंटरनेशनल एकेडमी में वर्ष 2024 के शिक्षा सत्र का भव्य शुभारंभ हुआ।

इस अवसर पर अरिहंत एकेडमी के चेयरमैन संजीव जैन, डायरेक्टर दीपक राज जैन, ब्रजेश महेश्वरी, प्राचार्य रविशंकर माथुर ने सुंदर विचार रख विद्यार्थियों में उच्च शिक्षा के साथ संस्कारों का बीजारोपण किया।
वर्ष 2024 के शिक्षा सत्र का शुभारंभ सूर्य नमस्कार से हुआ पश्चात ए. आई. ए. प्रबंधन सहित समस्त गुरुजनो एवं विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान कर मेरी भावना का पाठ पढ़कर विश्व शांति की मंगल कामना की।

नवीन शिक्षा सत्र के मंगलमय शुभारंभ पर एआईए के डायरेक्टर समाज सेवी दीपक राज जैन की प्रेरणा से सभी विद्यार्थियों ने स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया और ग्रीष्मकाल को देखते हुए पक्षियों के लिए जलपात्र रखकर उसमे पानी भरा। अरिहंत एकेडमी द्वारा उच्च शिक्षा के साथ विद्यार्थियों में संस्कारों के बीजारोपण के मुख्य उद्देश्य को लेकर वर्ष भर अनेकों कार्य किए जाते हैं, जिसके अन्तर्गत सर्वोदय अहिंसा एवं जियो ओर जीने दो की पवित्र भावना के साथ प्रति वर्ष जीव दया का यह नेक कार्य किया जाता है जिसकी सर्वत्र सराहना होती है।

सर्वोदय अहिंसा की अपील –

कार्यक्रम के दौरान सर्वोदय अहिंसा की ओर से समस्त जिले वासियों से अपील करते हुए कहा गया कि भीषण गर्मी को देखते हुए सभी अहिंसा प्रेमी अपने अपने निवास, प्रतिष्ठान एवं कार्यालय में मूक पशु – पक्षियों के लिए दाना पानी अवश्य रखें। इस अवसर पर श्री जैन ने 18 वर्ष के सभी विद्यार्थियों सहित गणमान्य नागरिकों से 19 अप्रैल को होने वाले लोक सभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील भी की ।.

साभार
मनोज डोंगरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT