वेलनेस थाई स्पा सेंटर में कानून को ठेंगा दिखाकर मसाज के आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट पर पुलिस ने की छापेमारी

ठाणे शहर
संवाददाता
अमजद शेख

कासारवढवली पुलिस स्टेशन
( ठाणे शहर)

वेलनेस थाई स्पा सेंटर में मसाज के नाम पे चल रहे सेक्स रेकेट पर पुलिस का छापा

पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान वेलेनेस थाई स्पा सेंटर की एक मालकीन और एक मैनेजर कुल मिला कर 2 लोगो को गिरफ्तार करके सात पीडीत लडकीयो को मसाज के नाम पे चल रहे सेक्स रैकेट के दलदल से रेस्क्यू किया।जबकि पुलिस की रेड के दरमियान वेलनेस थाई स्पा सेंटर के प्रोपटी मालीक को पुलिस ने वांटेड बताया है।

इस मामले में ऐसा बताया जा रहा है कि ठाणे शहर के जोन क्रमांक 5 DCP सर को ठाणे शहर के समाजसेवक ड्रा. बीनू वर्गिस”” ने सूचना दी कि , ठाणे शहर के कासारवढवली पुलिस स्टेशन की हद में घोडबंदर रोड,आनंद नगर एम के प्लाजा बिल्डिंग शॉप नंबर 103, स्थित पर चल रहे वेलनेस थाई स्पा में मसाज के नाम पर देहव्यापार का गोरख धंधा चल रहा हे!

पुलिस को मिली पुख्ता खबर के आधार पर ठाणे शहर के चितलसर ( ठाणे,मानपाडा) और कासारवढली पुलिस स्टेशन की पुलिस टीम ने एम.के .प्लाजा बिल्डिंग, शॉप नंबर 103, वेलनेस थाई स्पा सेंटर मे बोगस ग्राहक और पंच को भेजकर ट्रैप लगाकर छापा मारा। बताते चलें कि पुलिस ने छापेमारी में वेलनेस थाई स्पा सेंटर की मालकीन और मेनेजर को हिरासत में लेकर लगभग 7 पीडित लडकीयो को मसाज के नाम चल रहे जिस्मफरोशी के दलदल से रेस्क्यू किया।

गौर तलब हो कि सब से चौका ने वाली बात ये है कि पुलिस की आंख ने धूल झोंककर वेलनेस थाई स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर देहव्यापार का घिनौना कारोबार विगत 2 साल से चल रहा था !

पुलिस ने वेलनेस थाई स्पा सेंटर के मालीक को वांटेड बताया हे
अब पुलिस की टीम वेलनेस थाई स्पा सेंटर के चालक, मालिक और मैनेजर (एक चालक ,एक मेनेजर अरेस्ट और प्रोपटी मालिक वांटेड ) के उपर IPC- 370 (2),34 पीटा एक्ट
3,4,5,7 के तहत कानूनी कारवाई कर रही है,ओर 7 पीडीत लडकीयो को महिला सुधार गृह में भेजने की कानूनी प्रक्रिया पुलिस की टीम कर रही है !

इस तरह वेलनेस थाई स्पा सेंटर मे कानूनी कारवाई ठाणे ADDL.CP डॉ. महेश पाटिल, जोन-5 DCP अमर जाधव, कासारवढवली पुलिस स्टेशन के सिनियर PI सुनिल पाटील, चितलसर पुलिस स्टेशन के API RG Vengurlekar, चितलसर और कासावढवली पुलिस स्टेशन की टीम ने संयुक्त रूप से करने को अंजाम दिया है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT