शादी से मुकर गया वार्ड पार्षद प्रेमी,तो प्रमिका ने लिया इस तरह बदला ,काट डाला प्रायवेट पार्ट
सारण ,बिहार
विशेष संवाददाता
सज्जाद अली नयानी
इश्क का ऐसा जुनून… शादी से वार्ड पार्षद प्रेमी ने किया मना तो
प्रेमिका ने काट डाला प्राइवेट पार्ट
और फिर टॉयलेट में कर दिया।
मामला सारण जिले में मढ़ौरा नगर पंचायत का है। जानकारी के अनुसार, इस दिल दहलाने वाली दर्दनाक वारदात को अंजाम देने वाली महिला चिकित्सक (Lady Doctor) एक निजी अस्पताल में कार्यरत है।
बताते चलें कि”शादी का झांसा देकर एक साल से बना रहा था यौन संबंध, दो बार कराया गर्भपात,
महिला चिकित्सक ने शारीरिक संबंध बनाने के बाद गुप्तांग काटकर नाले में बहाया,
प्रेमी ने 30 जून को शादी करने का किया था वादा, लेकिन आगे नहीं बढ़ा मामला।
बिहार के सारण जिले से खतरनाक मामला सामने आया है। जिसे सुनकर सबके होश उड़ गए। यहां एक प्रेमिका ने धारदार हथियार से अपने प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काट दिया। इसके बाद टॉयलेट में फ़्लश दिया।
लेडी डॉक्टर ने पहले बेडरूम में बुलाया, फिर मौका मिलते ही काट दिया पार्षद का प्राइवेट पार्ट।
Bihar Crime बिहार के सारण जिले से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला चिकित्सक ने अपने ही प्रेमी और वार्ड पार्षद का प्राइवेट पार्ट काट डाला। इस घटना के बाद आरोपी महिला ने ही पुलिस को सूचित कर घटना की जानकारी दी।
इस खतरनाक वारदात को पाकर इलाके में सनसनी फैल गई।जो भी खबर सुनता सन्न रह जाता।