शिक्षक दिन की पूर्व संध्या पर देश भक्ति के गीतों के साथ हास्य से भरपूर आनंद के साथ सुना गया कवि सम्मेलन
एमडी डिजिटल न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया
तकीम अहमद ज़िला ब्यूरो
जुन्नारदेव
देश भक्ति के गीतों से और हास्य से भरपूर,तथा आनंद से सुना गया कवि सम्मेलन
प्रगति पैनल द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कराया गया था कार्यक्रम
जुन्नारदेव — शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर प्रगति पैनल जुन्नारदेव के तत्वावधान में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पर किया गया जिसमें देश के ख्याति प्राप्त लगभग 8 कवियों ने अपनी शानदार रचनाओं की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा।
गौर तलब हो कि कवि सम्मेलन की शुरुआत प्रमुख अतिथि नगर पालिका जुन्नारदेव अध्यक्ष रमेश सालोडे, तहसीलदार कुणाल राऊत, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रश्मि चौहान द्वारा द्वारा मां सरस्वती, भारत माता, डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर की गई। कवियों का सम्मान नगर के ब्रह्म समाज, साहू समाज, मुस्लिम विकास परिषद, छिपा समाज,जैन समाज,लायंस क्लब के प्रमुखों द्वारा किया गया।
प्रगति पैनल के सदस्यों द्वारा शाल श्रीफल भेंट कर कवियों का सम्मान किया गया।
सूरत से आई
कवियत्री सोनल जैन द्वारा सरस्वती वंदना के पश्चात हास्य, कवि मिथुन मिथिलेश द्वारा अपनी रचना से लोगों को जमकर हंसाया। “तुम अपना चीर बचा लो कृष्णा कहां तक आएंगे, नागपुर से पधारी श्रद्धा शौर्य ने इन पंक्तियों पर जमकर तालियां बटोरी।कवि सुमित ओरछा के कुशल संचालन में बारी बारी से मुकेश शांडिल्य, राहुल शर्मा, देव कृष्ण व्यास, ने अपनी शानदार रचनाओं से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया ।
कवि सम्मेलन कवि सम्मेलन के प्रमुख आकर्षण लाफ्टर चैलेंज के सुरेश अलबेला ने अपनी रचना से श्रोताओं को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया। कार्यक्रम के दौरान प्रगति पैनल द्वारा रिटायर्ड शिक्षक रवि पुराणिक,पवन शर्मा,कपिल सोनी का सम्मान किया गया। प्रगति पैनल के राजेंद्र वर्मा, दिलीप दर्यापुरकर द्वारा प्रगति पैनल की गतिविधियों का प्रतिवेदन पढ़ा गया।
बताया जाता है कि उक्त कार्यक्रम की सफलता हेतु जगदीश नारंग, राकेश सोनी, व प्रगति पैनल के सदस्यों ने अथक प्रयास किए। कार्यक्रम का संचालन अनूप सिंह चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति से ओत-प्रोत कविताएं भी कवियों द्वारा पढ़ी गई जिसमें श्रोताओं में जमकर तालियां बजाई।