शिव सेना शिंदे गुट,युवा नेता एवं नाना नानी सुलभ जीवन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जनहित में शुरू है सफल अभियान

मीरा रोड

संवाददाता

शिवसेना ( शिंदे गुट ) के युवा नेता एवं नाना नानी सुलभ जीवन संस्थाके राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमान हाशमी द्वारा प्रभाग एवं शहर के रहवासियों के लिए फरवरी 2023 से लगातार वरिष्ठ नागरिक कार्ड, उघम पंजीकरण , राजपत्र ( नाम परिवर्तन ) , आय प्रमाण पत्र , आईटीआर फाइल , वोटर आईडी कार्ड आघार कार्ड , पेन कार्ड, डोमेसाईल सटिफिकेट , गोमास्ता लाईसेंस , ई – श्रम कार्ड , आयुष्मान हेल्थ कार्ड , महात्मा ज्योतीबा फुले योजना , आयुष्मान भारत योजना के तहत शिविर का आयोजन चल रहा है ।

इनके द्वारा अभी तक 65 हजार से ज्यादा आभा कार्ड, 16 सौ परिवार का आयुष्मान भारत योजना कार्ड 3 हजार महात्मा ज्योतीबा फुले योजना कार्ड, 2 हजार ई श्रम कार्ड बिना किसी लेनदेन के और भेदभाव के यहा पर अभी तक लोगों के बनाकर जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराए गये हैं । लोगों ने भी इस शिविर का भरपूर लाभ उठाया है ।

इसके अलावा दसवीं पास बहनों एवं 40 साल तक की उम्र की महिलाओं के लिए फ्री कंप्यूटर कोचिंग क्लासेस का इंतजाम भी कराया जा रहा है । इस तरह नये मतदातावो का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने का काम भी लगातार जारी है । सलमान हाशमी लगातार इस तरह के सेवा के काम करते रहते हैं । इनके द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन , दवा आदि का वितरण करते रहते हैं । इसके अलावा बच्चों को नोटबुक वितरण , स्कूल फीस स्कूल ड्रेसेज मे भी सहयोग के अलावा इनके प्रभाग मे होने वाली असुविधा से छुटकारा दिलाने का काम यह करते रहते हैं ।

पिछली दफा महा भयानक कोरोना काल के दौरान इन्होंने सेनिटायजर , मास्क , दवा , जरूरतमंद लोगों को राशन आदि का वितरण किया था। इसके अलावा यहा फंसे हुए लोगों को उनके गांव तक भेजने की व्यवस्था इनके व्दारा की गयी थी । सलमान हाशमी यह सब काम सेवा के उद्देश्य से करते आ रहे हैं । आज शहर के सभी लोग इनसे भली भांति परिचित है और इनका दिलोजान से आदर और सम्मान करते नजर आते हैं। इनके इस सेवा के काम मे 146 विधानसभा क्षेत्र के लोकलाड़ले विधायक श्री प्रताप जी सरनाईक साहेब का पूरा समर्थन मिल रहा है । हजारों की तादाद में स्थानीय लोगों का भी इन्हे आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है।
संवाद;एडमिन

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT