शुरू किया सांसद बंटी साहू ने मिशन भोले बाबा जी के दर्शन
तकीम अहमद जिला ब्यूरो
भोले बाबा के दर्शन करने बड़ा महादेव रवाना हुए छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू
तामिया में वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश मिश्रा ने किया छिंदवाड़ा सांसद का स्वागत,
तामिया (छिंदवाडा)।
सतपुड़ा की चोटी पर चौरागढ में महादेव बाबा के दर्शन के लिए पुरातन काल से मेला आयोजित होता है। जिले के सांसद विवेक बंटी साहू भूराभगत से 17 किमी पैदल चढ़ाई कर बाबा महादेव के दर्शन करेंगे।
तामिया में सुबह साढ़े सात बजे सांसद श्री साहू तामिया अल्प प्रवास पर रुके। ब्लाक कालोनी के प्रशांत ढाबा में पूरा काफिला रुका। वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश मिश्रा एवं अखिलेश शुक्ला एवं तामिया विकासखंड के सभी बीजेपी नेताओं द्वारा महादेव की यात्रा में शामिल होने सांसद महोदय एवं अन्य यात्रियों का स्वागत किया।
स्थानीय भाजपा कार्यकताओं ने सांसद से भेंट की इसी के साथ शुक्रवार को महादेव मेले में अनूठा इतिहास जुड गया।
जिले के सांसद विवेक बंटी साहू सांगाखेडा के भूराभगत से पैदल चढाई कर महादेव बाबा के दर्शन के लिए निकलेंगे। सुबह साढे छह बजे छिंदवाडा से सफर शुरू कर साढ़े सात बजे तामिया पहुंचे। सांगाखेडा भूराभगत में बाबा भूराभगत के दर्शन कर वे नौ बजे महादेव की यात्रा आरंभ की।
जानकारी के मुताबिक इस मंदिर में हैलीकाप्टर से पहले पूर्व सांसद जरूर गए है। जिले में पहली बार सांसद विवेक बंटी साहू पैदल यात्रा कर पहाड पर पहुंचेगे। सांगाखेडा से भूराभगत बेहद कठिन चढाई है। सतरह किलोमीटर की चढाई यहां से पैदल होती है।भुवन, बडी भुवन, नंदी, हीवर होते हुए महादेव के दर्शन के लिए चोटी पर पहुंचा जाता है। इस यात्रा को रास्ते के संकरे रास्ते, खडे पहाड कठिन बनाते है। धूल मिट्टी और धूप का सामना करके हजारो भक्त दर्शन करते है। पहली बार भक्तों को अपने बीच सांसद को देखने का मौका मिलेगा। विवेक बंटी साहू के इस यात्रा पर जाने से इस यात्रा को लेकर नई बाते सामने आएगी।
पहली बार किसी सांसद के इस यात्रा पर जाने से रास्ते में भक्तों के लिए क्या सुविधाएं होना चाहिए। किस तरह की कमियां है और कौन से स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर आदिवासियों के लिए रोजगार के साधन जुटाए जा सकते है इसको लेकर भी रूपरेखा बनाने के लिए अध्ययन का मौका मिलेगा। सांसद बंटी साहू का ये संकल्प सांस्कृतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक और आदिवासी इलाके की आर्थिक आबोहवा के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इससे इस एतिहासिक मेले के माध्यम से विकास के नए रास्ते खुलने की संभावना बढेगी। मध्य प्रदेश में पर्यटन के रूप में पचमढ़ी जहां बहुत फेमस है वहीं भूरा भगत की यात्रा भी अपने आप में न केवल रोमांच कारी है बल्कि पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा देने वाली साबित हो सकती है कलेक्टर महोदय शीलेंद्र सिंह द्वारा भी कई बार इस पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए तामिया की प्राकृतिक स्थलों के बारे में बता चुके हैं और अगर यह उद्योग बढ़ता है तो इससे न केवल हमारे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा विश्व स्तर पर भी तामिया भूरा भगत की यात्रा महादेव यात्रा को नई पहचान मिलेगी।