श्री खेड़ापति माता मंदिर में जिला कलेक्टर वा विश्वकर्मा द्वारा मात्र सकती का सम्मान

दमुआ
संवाददाता

दमुआ श्री श्री खेड़ापति माता मंदिर मे जिला कलेक्टर महोदय जी एवं श्रीमति जीविका विश्वकर्मा द्वारा मात्र सकती को किया सम्मानित।

दमुआ। श्री श्री खेड़ापति माता मंदिर प्रांगण मे अनुष्का एजुकेशन एंड सोशल वेलफ़ेयर सोसाइटी द्वारा मातारानी के प्रांगण में मातृसक्ति को किया गया से सम्मानित कार्यक्रम की प्रमुख श्रीमती जीविका विश्वकर्मा द्वारा इस आयोजन से मातृसक्ति को दिया बढ़ावा इनके द्वारा इस तरह के आयोजन हमेशा किये जाते हैं।

कार्यक्रम का उद्देश था कि जो महिलाओं द्वारा अपने अपने छेत्र मे जैसे कि धार्मिक, सामाजिक, शिक्षा,एवं अन्य छेत्र मे सराहनीय कार्य किये गए हैं उन महिलाओं को जिला कलेक्टर महोदय जी,श्रीमती जीविका विश्वकर्मा अनुष्का एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी प्रमुख, एसडीओपी जुन्नारदेव श्री सोनम पाटील,एसडीएम जुन्नारदेव सुश्री कामिनी ठाकुर द्वारा सम्मानित किया गया।

श्रीमती जीविका विश्वकर्मा जी द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए सभी मातृशक्ति द्वारा धन्यवाद दिया है और महिलाओं द्वारा उनके सामने लघु उद्योग के बारे में बताया कि आपके और सभी के प्रयाश से अगर छोटे छोटे उद्योग चालू होते हैं तो महिलाओं को रोजगार मिल जाएगा।
संवाद;
मनोज डोंगरे – जिला ब्यूरो

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT