श्री हनुमान जयंती पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन
तकीम अहमद जिला ब्यूरो छिंदवाड़ा जुन्नारदेव
श्री हनुमान जन्मोत्सव पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन
धर्म, संस्कृति व अध्यात्म
श्री हनुमान जन्मोत्सव पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन
श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में होगा जन्माभिषेक
शाम को निकलेगी श्रीहनुमानजी की भव्य शोभायात्रा
भगवा पताकाओं से शहर पटा, तैयारी पूरी
जुन्नारदेव
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर में श्री हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। श्री हनुमान जन्मोत्सव के इस पावन अवसर पर नगर के लगभग प्रत्येक मंदिर में तैयारीयाँ पूरी हो चुकी है।
नगर के आस्था के प्रमुख केंद्र श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में शनिवार, 12 अप्रैल को तड़के 5 बजे श्री हनुमानजी का जन्म अभिषेक किया जाएगा, तत्पश्चात हवन, पूजन व आरती होगी।
इसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। नगर के अन्य मंदिर आबकारी हनुमान मंदिर, सुकरी हनुमान मंदिर, हमारे हनुमान मंदिर में भी श्री हनुमान जन्मोत्सव को हर्षोल्लास से मनाए जाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति ने श्री हनुमान जन्मोत्सव के इस पावन अवसर पर नगर के समस्त सनातनी अनुयायियों से इन कार्यक्रमों में उपस्थित रहने की अपील की है।
श्री हनुमान जी की भव्य एवं विशाल शोभा यात्रा का आयोजन
श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति के द्वारा लगातार 45 वे वर्ष में श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर विशाल एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह शोभायात्रा नगर के श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर से शाम 5:30 बजे प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण कर वापस मंदिर प्रांगण पहुंचेगी। यहां पर भगवान श्री हनुमान जी की महा आरती के पश्चात भंडारा महाप्रसाद का आयोजन किया गया है। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति ने नगर के समस्त श्रद्धालुओं से इस शोभायात्रा का अपने घरों के समक्ष पांच दीपक जलाकर एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कर स्वागत करने की अपील की है।
शोभायात्रा का इस तरह होगा मार्ग
श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर से यह विशाल शोभायात्रा गांधी चौक, श्री राम मंदिर, नाग मंदिर से होती हुई रेलवे कालोनी पहुंचेगी। यहां से यह शिव मंदिर, सिनेमा रोड से पंडित श्याम प्रसाद मुखर्जी चौक पर आएगी। इसके पश्चात यह विशाल शोभायात्रा पुरानी बस्ती, लक्ष्मी नारायण मंदिर, कर्मा चौक से तहसील मार्ग की ओर चल पड़ेगी। इसके पश्चात यह सब्जी मंडी से वापस मंदिर प्रांगण पहुंचेगी। यहां पर श्री हनुमान जी की महाआरती के उपरांत महाप्रसाद (भंडारे) का आयोजन किया जाएगा।
उज्जैन की महाकाल भस्म आरती की चलित झांकी का होगा प्रदर्शन
इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर निकाली जा रही भव्य एवं विशाल शोभायात्रा में उज्जैन की श्री महाकाल की भस्म आरती की चलित झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा नगर के प्रमुख चौक चौराहों पर इस झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा इसमें औघड़ बाबा का हैरत अंगेज प्रदर्शन, भभकती हुई आग़ एवं उड़ती हुई भस्म को दिखाया जाएगा।
डीजे की धुन, जगमगाती विद्युत व्यवस्था, ढोल ताशा की गड़गड़ाहट से गूंज उठेगा जुन्नारदेव
श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली जा रही है. इसमें डीजे की धुन पर युवजन थिरकते नजर आएंगे. वहीं इस दफा इस विशाल शोभायात्रा में जगमगाती विद्युत व्यवस्था की गई है. इसके अतिरिक्त रथ में श्री हनुमानलला की मूर्ति का पूजन अर्चन कर उनका नगर भ्रमण होगा। जहां पर जगह-जगह उनका पूजन अर्चन किया जाएगा।
रैली में परिलक्षित होगी ग्रामीण संस्कृति की चमक
इस विशाल एवं भव्य शोभायात्रा में ग्रामीण क्षेत्र के नृत्य, शैला एवं अहीर नृत्य मंडल की हिस्सेदारी भी होगी। ग्रामीण संस्कृति की यह विशेष झलक इस विशाल शोभायात्रा में देखने को मिलेगी।