संभागीय T 20 क्रिकेट सीरीज के लिए चयनित, अंडर 16बालक वर्ग में खेला जाएगा मुकाबला
जुन्नारदेव
जिला ब्यूरो
अंडर 16 बालक वर्ग में खेला जायेगा मुकाबला जुन्नारदेव रेल्वे स्टेशन से होंगे देवास के लिए रवाना
जुन्नारदेव। संभाग स्तर पर T20 क्रिकेट सीरीज का आयोजन देवास जिले में किया गया है। यह 5 मैचों की सीरीज प्रतियोगिता जबलपुर संभाग विरुद्ध उज्जैन संभाग के मध्य खेली जानी है। इस प्रतियोगिता हेतु कोच की कमान योगेश रुखमांगद के हाथो में होंगी।
कोच योगेश सर ने बताया कि यह क्रिकेट सीरीज अंडर 16 बालक वर्ग में खेली जायेंगी। और खिलाड़ियों का लगातार अनुशासन में रहकर प्रैक्टिस करने से मेहनत सफल होंगी।
इस सीरीज के लिए अहान पवार,लक्ष्य चौधरी,रुद्र पल,मयूर पंडिया,विराट तिवारी,युवराज सिंह,कार्तिक साहू,हिमांशु पवार,महर्षि मिश्रा,उदित डहरिया,मनन मिश्रा,अरहान खान,दीपांश मालवी,फरहान खान का चयन किया गया।
इस T20 क्रिकेट सीरीज में चयनित होने एवं आगामी प्रतियोगिता हेतु जीत के लिए विजयी भव कहकर आदिवासी विकास विभाग के जिला क्रीड़ा अधिकारी कप्तान अनुरोध शर्मा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष दादा अखिलेश शुक्ला एवं आई स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी के समस्त सदस्यों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।
संवाद:
मनोज डोंगरे – जिला ब्यूरो