सबसे बड़ा धोखा है भारत सरकार द्वारा लाई गई UPS पेंशन योजना

संवाददाता

ये जो कल भारत सरकार ने UPS पेंसन योजना ले क़र आई है ये अब तक का सबसे बड़ा छालावा है कर्मचारी के साथ सबसे बड़ा धोखा है।

धोखा नं 01 –
25 साल नौकरी करने के बाद जो कर्मचारी और सरकार दोनो का अंशदान मिलाकर लगभग 40 लाख होगा ओ सरकार रख लेगी उस से पेंसन देगी बेसिक का 50%

धोखा नं 02 –
25 साल नौकरी करके जामा रकम सरकार के पास छोड कर सिर्फ 6 महीने की बेसिक वेतन के बराबर ले कर घर आ ज़ायेंगे और पेंसन के लिए लगभग 15 साल ज़िन्दा रह गये तो 60 साल आयू पूरा होने पर पेंसन मिलेगी

मतलब कोई कर्मचारी 20 साल उम्र मे भर्ती होता है और 25 साल की नौकरी करके 45 साल की उम्र मे VRS लेता है तो उसे पेंसन उस समय नहीं मिलेगा जब उसकी सेवा निवृत की आयू यानि 60 साल उम्र पूरी होगी तो पेंसन मिलेगी

धोखा नं 03 –
जैसे पुरानी पेंसन मे समय समय पर और उम्र बढने पर पेंसन का रिविजन होता उस तरह इस UPS योजना मे नहीं है

धोखा नं 04 –
पुरानी पेंसन मे कर्मचारी का कोई अंशदान नहीं होता है इस UPS मे कर्मचारी को 10% अंशदान करना पडेगा

धोखा नं 05 –
पुरानी पेंसन मे जब पेंसन बनता है तो उसमे सेवा निवृत के समय जो बेसिक+DA होता है उसका 50% होता है लेकिन इस UPS मे सिर्फ बेसिक का 50% है

धोखा नं 06 –
पुरानी पेंसन मे अर्द्ध सैनिक बल के जो जवान 20 साल नौकरी करके जब VRS लेते हैं तो भी उन्हे पेंसन मिलता है लेकिन इस UPS मे अगर कोई अर्द्ध सैनिक बल के जो जवान 25 साल नौकरी करके VRS लेगा उसे 60 साल की आयू तक पेंसन के लिए इंतजार करना पडेगा।

संवाद;पिनाकी मोरे, सज्जाद अली नयानि

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT