समय हो चुका है रेत निकालने का, मिलीभगत में चल रही एक दम परफेक्ट टाइम की सेटिंग ?

दमुआ
विशेष संवाददाता एवं जिला ब्यूरो

समय हो गया रेत निकालने का एकदम परफेक्ट टाइम सेट

हम बात कर रहे है दमुआ क्षेत्र की जहा 100 डायल बीमार पड़ गई है। एकदम साइलेंट और रेत चोर माफियाओं के ट्रैक्टर निकल पड़े है अपने अपने अड्डे पर। क्या जबरदस्त सेटिंग चल रही है?जबकि दमुआ के हर नगरवासियों को रेत चोरों के ट्रैक्टर की आवाज आती है। रात से सुबह तक रेत माफिया बिंदास रेत का अवैध उत्खनन कर चांदी काट रहे न ही फारेस्ट के अंतर्गत आने वाली नदियो से जो रेत निकल रही उससे भी कोई फर्क पड़ रहा ना ही दमुआ पुलिस विभाग को ट्रैक्टर की आवाज आ रही।

हाल ऐसा है जनाब इन सबकी मिलीभगत की वजह रात भर गोरे सोने का काम बेखौफ चल रहा है,यूं कहना गलत नही होगा कि रेत चोरों माफियाओं पर राज्य प्रशासन और कानून व्यवस्था पूरी तरह मेहरबान है।इस लिए शासन प्रशासन को ये आवाजें सुनाई भी नहीं दे रही ना ही दिखाई दे रहा ना ही कुछ कर सकते।

इतनी रात की कौन नींद हराम करेगा? क्योंकि दाल में काला नहीं पुरी दाल ही काली है। इसलिए बिन्दास काले काम चल रहे है। लगता है नए जिला कलेक्टर महोदय जी को काले कामो के बारे में अवगत कराना पड़ेगा।

संवाद;मनोज डोंगरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT