सरकारी स्कूलों में मेला प्रोग्राम हेतु जन शिक्षकों का हुआ उन्मुखीकरण

सरकारी स्कूलों में एफएलएन मेला के आयोजन हेतु जन शिक्षकों का जिला डाइट में हुआ उन्मुखीकरण

सरकारी स्कूलों में एफ्एलएन मेले का होगा आयोजन, कक्षा 1 व 2 के बच्चों का शारीरिक, बौद्धिक व भाषा विकास सहित गणित और बच्चों का कोना के लगेंगे 5 स्टॉल

छिन्दवाड़ा – राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत निपुण भारत अभियान 2026-27 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पिछले वर्ष की तरह इस बार भी एफएलएन यानी कि आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता मेले का आयोजन किया जा रहा है । राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिले में 11 जनवरी को सभी सरकारी प्राइमरी स्कूलों में एफएलएन मेले का आयोजन किया जाएगा।

उक्त मेले की तैयारी को लेकर गुरुवार को जिला के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में 1 दिवसीय एफएलएन मेला हेतु उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में जिले के समस्त जनशिक्षा केंद्रों से आए जनशिक्षकों ने हिस्सा लिया।

भोपाल से आए प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के हरगोविंद घोसी व नरेन्द्र यादव द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया, इस एफएलएन मेले में विशेष कर माता और समुदाय की सहभागिता पर जोर दिया गया। डाइट प्राचार्य महेश कुमार पांडव, डीपीसी प्रभारी संकेत जैन, निपुण प्रोफेशनल हर्षिता शर्मा, बीएसी सतेन्द्र जैन सहित सभी सीएसी मौजूद रहे। बीएसी सतेन्द्र जैन ने उन्मुखीकरण कार्यशाला में बताया कि इस बार भी एफएलएन मेले में कक्षा 1 व 2 के बच्चों के लिए उनके रिपोर्ट कार्ड दिए जाएंगे। इसके पूर्व कक्षा एक व दो के बच्चों के लिए एक ही रिपोर्ट कार्ड दिया जाता था लेकिन इस बार पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों के लिए अलग अलग रिपोर्ट कार्ड दिए जाएंगे एवं उनकी दक्षताओं को चिह्नित किये जायेंगे। इस रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से बच्चों के पालकों विशेष कर माता को उनके बच्चे की प्रोग्रेस के बारे में बताया जाएगा की वह किस लेवल पर है और उसने अभी तक क्या सीखा है।

इसके अलावा प्रशिक्षण में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के हरगोविंद घोसी व नरेन्द्र यादव ने भी 11 जनवरी को आयोजित होने वाले एफ्एलएन मेले को लेकर जन शिक्षकों को बताया कि वह अपने-अपने जन शिक्षा केंद्रों में जाकर सभी संस्था प्रभारियों को नए बदलावों की जानकारी देकर मेले के आयोजन में पालकों एवं समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करें।

एफ्एलएन मेले में शारीरिक, बौद्धिक व भाषा विकास सहित गणित और बच्चों का कोना के 5 स्टॉल लगेंगे। जन शिक्षकों के एफ्एलएन मेला उन्मुखीकरण प्रशिक्षण में निपुण प्रोफेशनल हर्षिता शर्मा ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी जिला स्तरीय एफएलएन मेले में 6 स्टाल लगाए जाएंगे जिनमें बच्चों के लर्निंग लेवल की जांच करने के लिए एक रजिस्ट्रेशन का स्टाल होगा। इसके साथ ही मेले में शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, भाषा विकास, गणित की पूर्व तैयारी व बच्चों का कोना

सहित 6 स्टाल लगाए जाएंगे। इन स्टालों पर बच्चों के शारीरिक, बौद्धिक एवं भाषा और गणित की गतिविधियों के जरिए उनके लर्निंग लेवल की जांच कर पालकों को उनके रिपोर्ट कार्ड तत्काल ही प्रदान किए जाएंगे। खास बात यह है कि इसके लिए माता के समूह बनाए हैं।
संवाद; श्याम
कोलारे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT