सी ई ओ पर लगाए जान से मार देने के लगाए आरोप जनपद अध्यक्ष ने

तकीम अहमद जिला ब्यूरो

तामिया

जनपद अध्यक्ष तुलसा परतेती ने तामिया सीईओ पर लगाए जान से मारने की धमकी के आरोप

जनपद पंचायत सीईओ बोले 500 किलोमीटर दूर से नौकरी करने आया हु किसी को धमकी देने नहीं।

तामिया में लम्बे समय से जनपद सीईओ और जनपद अध्यक्ष के बीच तनातनी चल रही है।

जनपद अध्यक्ष द्वारा लगातार जनपद सीईओ के खिलाफ कई बार शिकायतें की गई है। एक बार फिर जनपद अध्यक्ष द्वारा तामिया थाने में जनपद सीईओ की लिखित में शिकायत की गई जिसमें जनपद अध्यक्ष तुलसा परतेती ने आरोप लगाया है कि तामिया जनपद सीईओ संतोष मांडलिक द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है।

सीईओ तामिया ने बताया हे कि जनपद पंचायत तामिया अध्यक्ष तुलसा परतेती के पति पिछले पंच वर्षीय में खापा खुर्द पंचायत के सरपंच रह चुके हे जिनके कार्यकाल में खापा खुर्द पंचायत में कई घोटाले हुए है। जब इसकी शिकायत पंच और सरपंच ने मुझसे की तो मैने ने जांच करने की बात कही। तब जनपद पंचायत तामिया अध्यक्ष तुलसा परतेती ने मुझ पर पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगा दिया।

जबकि इस मामले में तामिया जनपद सीईओ संतोष मांडलिक का कहना है कि आवास की जांच करने जनपद अध्यक्ष के गांव गए थे जहां पर भ्रष्टाचार संबंधी मामला सामने आया है। इसमें पूर्व सरपंच यानी तुलसा परतेती पर उनके सरपंच कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार होने की जांच चल रही है।

इसे दबाने के लिए जनपद अध्यक्ष तुलसा परतेती अब झूठा आरोप लगा रही हैं। उन्होंने कोई जान से मारने की धमकी नही दी। सारे आरोप बेबुनियाद व झूठे है।

बाइट,,,संतोष मांडलिक,सीईओ तामिया

बाइट, जनपद पंचायत अध्यक्ष तुलसा परतेती

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT