सीमा हैदर के बाद अब इस पर चढ़ा प्यार का खुमार तो भारत से पाकिस्तान चली गई और मुस्लिम से कर दी शादी,अब बन गई अंजू से फातिमा

रिपोर्टर
मो अरशद U P

प्यार में पागल हो गई भारत से पाकिस्तान गई अंजू ने नसरुल्लाह से की शादी, धर्म और नाम भी बदला,अब फ़ातिमा नाम रखा।

भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू ने पाकिस्तानी युवक नसरुल्लाह के साथ शादी कर ली है। अंजू ने ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया और नया इस्लामी नाम फातिमा रख लिया। मंगलवार (25 जुलाई) को दोनों की शादी का वीडियो भी सामने आया है।

बता दें कि अंजू और नसरुल्लाह की शादी का समोरोह अपर के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में संपन्न हुआ। शादी के बाद अंजू ने कहा कि इस शादी से मैं बहुत खुश हूं. मेरे पास कम समय है, मुझे फिर यहां आना चाहिए,

गौर तलब है कि ईसाई महिला अंजू का जन्म उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में हुआ था और वह राजस्थान के अलवर में रहती थी। नसरुल्लाह और अंजू की दोस्ती 2019 में फेसबुक के जरिए हुई थी। बीते दिन ही नसरुल्लाह ने अंजू से प्रेम संबंध होने के दावों को खारिज करते हुए कहा था कि उनकी शादी करने की कोई प्लानिंग नहीं है और अंजू वीजा की अवधि पूरी होने पर 20 अगस्त को स्वदेश लौट जाएगी।

अब दोनों की शादी करने की खबर सामने आई हावरही दोनों का एक वीडियो भी सामने आ रही है। अंजू पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा सूबे के कबाइली जिले ऊपरी दीर में नसरुल्लाह से मिलने गई थी। अंजू पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। अंजू की 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा भी

है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT