सुंदरकांड ग्रुप द्वारा जोरो शोरो में प्रारंभ हुई आगामी तीन दिवसीय रामनवमी 2024के लिए तैयारियां

छिन्दवाड़ा
विशेष संवाददाता एवं जिला ब्यूरो

श्री सुन्दरकाण्ड ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा आगामी तीन दिवसीय श्री रामजन्मोत्सव रामनवमीं 2024 की तैयारिया

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा श्री श्री सुंदरकांड ग्रुप के द्वारा रामजन्मोत्सव 2024 रामनवमी के उपलक्ष्य में श्री राम नाम जाप प्रभात फेरी प्रतिदिन प्रत्येक वार्ड में निकली जा रही है इसी क्रम मे वार्ड नं-28 एवं 30 में प्रातः 5 बजे से यातायात थाने में स्थित श्री शिव मंदिर से प्रारंभ होकर करबला चौक होते हुए,बड़ा इमामबाड़ा होते हुए सम्पूर्ण वार्ड का भ्रमण कर पुनः थाने में स्थित शिव मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर समापन किया गया।

जिसमें सभी ग्रुप के सदस्यों के साथ साथ वार्डवासी भी उपस्थित रहे,साथ सभी वार्डवासियों को रामनवमीं की शाम 4 बजे ग्रुप द्वारा आयोजित विशाल शोभायात्रा में शामिल होंने के लिए आमंत्रित किया गया।ग्रुप के प्रमुख अधिवक्ता शुभम कसार ने अपिल की आइये आप भी मिलकर राम नाम लेकर पुण्य लाभ अर्जित करें और बताया कि इस बार रामनवमी 2024 का आयोजन ऐतिहासिक रूप से मनाया जाएगा

बताते चलें कि इस आयोजन हेतु भव्य प्रभात फेरी दिनांक-11/03/24 दिन सोमववार को शैलपुत्री माता मंदिर बुधवारी बाज़ार से पहुँचगी। माता मंदिर से प्रारंभ की जायेगी इस तरह प्रतिदिन आगे वार्डो की ओर बढ़ती जाएगी।

साभार
मनोज डोंगरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT