सुंदरकांड ग्रुप द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड का महापाठ
छिन्दवाड़ा
संवाददाता
गुरैया में भजनों में उमड़ा जनसैलाब झूमे सनातन भक्त श्री सुन्दरकांड ग्रुप द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड का महापाठ किया गया।
छिंदवाड़ा.– धार्मिक और सामाजिक सेवा का संगम कहे जाने वाला श्री सुंदरकांड ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा प्रति शनिवार को लोगों के बुलावे पर निः शुल्क संगीतमय सुंदरकाण्ड का महापाठ किया जाता है। साथ सामाजिक कार्य भी किये जाते है ।
इसी क्रम में ग्रुप द्वारा कार्तिक राऊत जी निजनिवास में चाँदनी चौक, गुरैया, छिंदवाड़ा जिला छिंदवाड़ा में संगीतमय सुन्दरकाण्ड का महापाठ किया गया। साथ ही प्रभु श्री राम जी की फोटो फ्रेम देकर भेंट की गईं।
इस अवसर पर ग्रुप के प्रमुख अधिवक्ता शुभम कसार,अक्षय ठाकुर,प्रदीप भारती,अंश पटेल,कैलाश उइके,मेघा उईके,अनय कसार,परमजीत सिह,संतोष वंशकार,रानू साहू,अभिषेक कवरेती,युवराज पाटकर (पटवा),सोनू,रिंकू ढोलक मास्टर,उमेश वंशकार, जित्तू यादव,जय चंद्रवंशी,संग्राम नागवंशी,सुंनु वंशकार,प्रवीन तिवारी,प्रशांत तिवारी,राहुल बातरे,प्रतीक चोवितकर,मैऊर गोशामी,दिलीप चौधरी,पप्पू वंदेवार,दुर्गेश चंदेल,साहिल मालवी,मनोहर रघुवंशी,हर्षित साहू,अभिषेक ठाकुर,नितेश नागवंशी,राहुल निर्मलकर,दिवाकर मालवीय,टीनू मालवी, चाँदनी मालवी,हर्षित पटेल,शिवा पटेल,शेंकी पटेल,नयन पटेल जी,चंचलेश मालवीय,नरेश वंशकार एवं राऊत परिवार सहित सभी समस्त वार्डवासी उपस्थित रहे।
ग्रुप के प्रमुख अधिवक्ता शुभम कसार ने बताया कि यूट्यूब में ग्रुप के चैनल में भी लाइव प्रसारण देख सकते है ग्रुप द्वारा कई वर्षों से धर्म का प्रचार.प्रसार किया जा रहा है साथ ही सभी को जोड़ा जा रहा हैं।
मनोज डोंगरे -जिला ब्यूरो