सुपरहिट फिल्म फूल और कांटे,हेंडसम विलेन आरिफ खान रॉकी,एक वक्त ऐसा भी था कि वह दीन का मतलब भी नही समझते थे
रिपोर्ट
फूल और कांटे फ़िल्म का रॉकी याद है ?
सुपरहिट मूवी से ड्रीम डेब्यू करने वाले हैंडसम विलेन आरिफ खान (रॉकी ) एक वक़्त था कि वह #दीन का मतलब भी नहीं समझते थे ।
बड़े भाई यूसुफ खान पहले प्रेरणास्रोत बने ज़ब हज करने के बाद बैंक की नौकरी छोड़ दी ,,
इसने ऐक्टर आरिफ खान को बहुत प्रभावित किया।
शोबिज़ छोड़ना आसान नहीं था ,
लेकिन उन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री में दोबारा न जाने का कठिन फैसला किया।
फ़िल्मों से कमाई दौलत को गरीबों में बांट दिया ।
हलाल कमाई के लिए पहले मुंबई में जूस सेंटर चलाया , उसके बाद पुणे में कपड़े की दुकान खोली , आखिर में बेंगलुरु में चाय की दुकान खोली जो कि चल गयी ।
एक वक्त तक वह खुद हिदायत के मुस्तहिक़ थे , अब वो हज़ारों लोगों की हिदायत का जरिया बन गए हैं. इसे कहते हैं असल कामयाबी ।.
अल्लाह पाक पंजीतन ए पाक के वसीले उनके दीन की खातिर स्ट्रगल को कुबूल फ़रमाये आमीन । ये
एक्टर सलमान खान के साथ भी काम किए थे ।और उन्ही ने सलमान खान को भी दीन की दावत दी थी। बताया जाता है कि सलमान खान और भी ज्यादा पॉपुलर होने की वजह से आरिफ खान की बात को इग्नोर किया गया। बदले में ये कह दिया गया कि मिलते रहा कीजिए ।
संवाद: शाहिद