स्पेन के इस बल्लेबाज को 100तोपो की सलामी,जिसने युवराज सिंह के रिकार्ड को तोड़ क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया
संवाददाता
आज तक किसी ने युवराज सिंह का रिकार्ड नही तोडा था मगर अबकी बार
युवराज सिंह का रिकार्ड भी तोड़ दिया इस बललेबाज ने।
बता दें कि साल 2007 में जब युवराज सिंह के बल्ले से
छह गेंदों पर छह छक्के निकले थे,
तो हर किसी का यह मानना था कि यह रिकॉर्ड कभी नहीं टूटेगा और ना ही इसकी कोई जल्दी बराबरी कर पाएगा। लेकिन स्पेन के हम्ज़ा सलीम ने एक अविश्वसनीय पारी खेल कर इस रिकॉर्ड को छोटा साबित कर दिया। क्रिकेट के खेल में तहलका मचा दिया।
गौर तलब हो कि हम्ज़ा ने यूरोपीय क्रिकेट टी-10 में कैटेलोनिया जगुआर की तरफ से खेलते हुए सिर्फ 43 गेंदों पर 193 रन की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने मात्र 24 गेंदों पर शतक जड़ा. जिसमे एक ओवर में 6 छक्के और एक चौका लगाकर 43 रन कूटे. जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
हमजा ने महज 43 गेंदों पर खेली गई 193 रन की पारी के दौरान 22 छक्के लगाए. सही सुना है आपने 22 सिक्स. 14 बार हमजा ने गेंद को जमीन के रास्ते भी बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया। यानी 193 में से हमजा ने 188 रन सिर्फ चौके-छक्कों की मदद से बनाए.। तारीफ के काबिल इस वाल्केबाज को मीडिया डीटेक्शन, डिजीटल न्यूज एवं प्रिंट मीडिया एमडी न्यूज चैनल द्वारा सौ तोपों की सलामी पेश करते है।
संवाद
पिनाकी मोरे