स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने नाडेप ,बन गए शोभा की सुपारी ग्राम पंचायत की घोर लापरवाही
तकीम अहमद ज़िला ब्यूरो
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बने नाडेप बने शोभा की सुपारी
जुन्नारदेव :दमुआ
झोत कला और सागा खेड़ा ग्राम पंचायत की लापरवाही आई
सामने ।
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत केंद्र की योजना अनुसार पूरे भारत को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया है। जिसके तहत बड़े-बड़े शहरों के साथ-साथ अंतिम छोर पर बसे ग्रामों में भी स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत कई योजनाएं लागू की गई है।
जिनमे खासकर शौचालय निर्माण, सामुदायिक स्वच्छता परिसर, दिव्यांग शौचालय, एवं ग्रामीण स्तर पर सभी ग्रामों में आसपास की गंदगी को साफ रखने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा नाडेप एवं कूड़ेदान बनाए गए हैं।
जिसके तहत घर में घर से निकलने वाले कचरो को कूड़ेदान में ही डालना है। लेकिन नाडेप एवं कूड़ेदान की स्थिति हाल ही में निर्मित होने के पश्चात भी इतनी खराब हो गई है कि थोड़े समय के पश्चात वह अपने में कचरा सामाने लायक बचेगी ही नहीं।
घटिया क्वालिटी एवं निम्न स्तर के सामानों का उपयोग कर ग्राम पंचायत के नाडेप एवं कूड़ा घर बनाए गए हैं, जो थोड़े ही समय में क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिसकी वजह से आने वाले समय में स्वच्छ भारत मिशन का संकल्प अधूरा ही रह जाएगा और आसपास के वातावरण में गंदगी का अंबार लग जाएगा।
स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छ भारत का संकल्प गंदगी ना होने देना, ग्राम पंचायत में साफ सफाई रखना और मच्छर और भी कई प्रकार के कीटाणु को रोकना ही मकसद है। परंतु जिम्मेदारों को क्या करना उन्हें तो बस दिखावा करते रहना है और जितने भी नाडेप बने हैं उनकी क्वालिटी एक नजर में ही बताती है कि कितनी बंदरबाट हुई है ?
ग्राम पंचायत झोंत कला एवं ग्राम पंचायत सांगा खेड़ा में ऐसे ही बदहाल होते नाडेप एवं कूड़ादान दिखाई दे रहे है। जिस पर ग्राम पंचायत की दिख रही है लापरवाही। क्या जिम्मेदार देंगे इस और ध्यान?