हड़ाई स्कूल की शिक्षिका कु. संध्या सलाम ने विधायक शाह का क्यों किया दिलो जान से शुक्रिया? किस बात की थी इतनी परेशानी?

IMG_20210426_230810

रिपोर्टर:-

हड़ाई स्कूल में पदस्थ शिक्षिका को नहीं मिल रहा था रेमडेसिवीर इंजेक्शन,अमरवाड़ा विधायक शाह ने तत्काल उपलब्ध करवाया इंजेक्शन विधायक शाह नें तत्काल दूरभाष पर अधिकारियों से चर्चा कर विधानसभा की शिक्षिका की बचाई जान,,हुआ इंजेक्शन उपलब्ध।
मुझे दुख की घड़ी में बचाया मैं अमरवाड़ा विधायक शाह का बहुत-बहुत आभारी हूं।

कुमारी संध्या सलाम शिक्षिका ग्राम पंचायत हड़ाई नहीं मिल रहा था रेमडेसिवीर इंजेक्शन तत्काल अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने दूरभाष पर चर्चा की और तत्काल इंजेक्शन उपलब्ध कराया शिक्षिका ने विधायक शाह का बहुत-बहुत आभार माना और कुमारी संध्या सलाम जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव थी व बिंद्रा हॉस्पिटल छिंदवाड़ा में आईसीयू में एडमिट है।

जिन्हें रेमडेसीविर इंजेक्शन की आवश्यकता थी और 2 दिन से परेशान थी ।
उन्होंने आज अमित पाठक एवं आदिल खान शिक्षक सुरलाखापा के सहयोग से विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह से दूरभाष पर चर्चा कर सहयोग मांगा ।
अमरवाड़ा विधायक ने तत्काल मदद करते हुए इंजेक्शन उपलब्ध कराया एवं दवाई गोली की भी व्यवस्था की।

एवं विधायक शाह ने जल्द से जल्द उन्हें ठीक होने की शुभकामनाएं प्रेषित की, संध्या सलाम शिक्षिका ने आईसीयू से एक वीडियो वायरल कर सम्मानीय अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह का आभार माना है।

कहा कि ऐसी दुख की घड़ी में मुझे और मेरे विधानसभा की हर व्यक्ति को साथ दे रहे हैं ।
अमरवाड़ा विधायक शाह जिन्होंने आज मुझे इतनी बड़ी स्थिति में दूर भाषा में चर्चा कर अधिकारियों से और मुझे इंजेक्शन उपलब्ध कराया इसके लिए मैं उनकी बहुत-बहुत आभारी हूं,।

 

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT