हमने एक वरिष्ठ कांग्रेसी से पूछा बीजेपी जिस तरह से हथकंडे अपना रही है,आप लोग ऐसे क्यों नहीं करते? जानिए उसका उन्हों ने क्या जवाब दिया ?

विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो

पिनाकी मोरे

जिंदगी भर लडूंगा, लेकिन देश की जनता से झूठ नहीं बोलूंगा।

कुछ महीने पहले राहुल गांधी और उनके कुछ खास नेताओं के बीच मीटिंग हो रही थी। नेताओं ने कहा कि भाजपा जनता के बीच तमाम तरह के झूठ फैलाती है, झूठे वादे करती है, झूठी कहानियां फैलाकर जनता का ध्रुवीकरण करती है. भाजपा साम, दाम, दंड, भेद सबका सहारा लेती है. हमें भी ऐसा करना चाहिए।

राहुल गांधी तुरंत बोले नहीं, हमें ऐसा कभी नहीं करना चाहिए. हम बहुत लंबे समय तक सत्ता में रहे हैं, लेकिन हमने यह कभी नहीं किया. यह गांधी का देश है और हम गांधी जी के अनुयायी हैं. नेहरू जी, इंदिरा जी या राजीव जी ने हमें यह नहीं सिखाया कि जनता को झूठ के मायाजाल में फंसाकर उन्हें मूर्ख बनाकर उनपर शासन किया जाए. झूठ ज्यादा दिन तक नहीं टिकता. जनता को एक दिन सच्चाई पता चल जाएगी। मैं अपनी पूरी जिंदगी लड़ूंगा, लेकिन देश की जनता से झूठ नहीं बोलूंगा, मैं सच का रास्ता नहीं छोड़ूंगा।

जिन लोगों ने यह बात मुझे बताई, उनकी बात पर भरोसा न करने की कोई वजह नहीं है क्योंकि राहुल गांधी का जितना राजनीतिक जीवन है, उसमें वे झूठ, अफवाह, नफरत और जनता को बांटने वाली नीतियों का सहारा नहीं लेते. वे कभी किसी के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल नहीं करते. कांग्रेस कभी झूठ का राष्ट्रीय रैकेट नहीं चलाती।
मैंने एक वरिष्ठ कांग्रेसी से एक बार पूछा, भाजपा जिस तरह के हथकंडे अपना रही है, आप लोग ऐसा क्यों नहीं करते?

उन्होंने कहा, हम कोशिश भी करें तो जैसे बात आलाकमान तक पहुंचती है, हमें रोक दिया जाता है. कांग्रेस की मुसीबत कहिए, जिम्मेदारी ​कहिए या फिर जनता के प्रति वफादारी कहिए, लेकिन असली बात ये है कि इस देश को कांग्रेस ने ही बनाया है. इसकी संस्थाओं को कांग्रेस ने ही खड़ा किया है. कांग्रेस इसका दुरुपयोग करने या इसे मिटाने के बारे में कैसे सोच सकती है? जिन संस्थाओं को नेहरू जी, इंदिरा जी या राजीव जी ने बनाया, वे जनता की तो हैं ही, उनसे कांग्रेस का भी भावनात्मक रिश्ता है. हमारी लड़ाई लंबी है। झूठ और नफरत हमारे हथियार नहीं हो सकते।

करीब 10 साल का दौर, जो कांग्रेस का भी बुरा दौर है और देश का भी, इसमें मैंने राहुल गांधी नाम के इस शख्स को समझने की कोशिश की है और पाया है कि यह व्यक्ति बहुत साहसी, दृढ़ और सच के साथ खड़े रहने वाला है. जब आप सही और गलत के बीच की कशमकश में फंसते हैं तो अंतरात्मा यही कहती है कि सच का साथ दो।

सत्यमेव जयते!

साभार; हितेश सिरोइया jain

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT