हर साल की तरह इस बार भी बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा हजरत निर्गुणशाह मियां बाबा का उर्स
बरेलीशरीफ
संवादाता
बरेली। नगर पंचायत सिरौली में हजरत सैयद अकबर अली शाह उर्फ निर्गुन शाह मियां रहमतुल्ला अलैह के उर्स के मुबारक मौके पर नगर पंचायत सिरौली की चेयरमैन चमन सकलैनी, और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने सभासदों के साथ दरगाह शरीफ पहुंचकर चादरपोशी और गुलपोशी की और मुल्क में अमन और चैन की दुआ मांगी
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि सिरौली का यह उर्स आपसी भाईचारे का प्रतीक है जिसमें हर धर्म और मजहब के लोग शामिल होते हैं और अपनी मन्नतें लेकर आते हैं दुआएं मांगते हैं यह आपसी भाईचारे प्यार को बढ़ावा देता है हर साल मनाया जाने वाला यह उर्स इस साल भी पूरी शानो शौकत के साथ मनाया जा रहा है।
बहुत-बहुत दूर से लोग यहां पर आते हैं सभी धर्म के लोग बढ़ चलकर इसमें हिस्सा लेते हैं।
उपस्थिति लोगों में सभासद नाजिम हुसैन, रहीस बेग,शकील अंसारी,कबीर अहमद, राम बाबू ,मुश्ताकीम अली ,अजहर बेग,असलम बेग, सनाब्बर खं, नन्हे, तहरीर अहमद, रियाजुल पधान, जरीफ , वाले मिया, मो जकीर , मो अकरम , मो तौफीक , मो शोऐब , मो दानिश , मो सोहेल , फैसल , कफील , अरबाज आदि उपस्थित रहे ।
साभार =
भवदीय
मिर्जा अशफ़ाक सकलैनी
जिलाध्यक्ष कॉंग्रेस बरेली