हाले बनारस वाह रे प्रधान मंत्री संसदीय क्षेत्रवाराणसी मे रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी जोरो पर?

images – 2021-04-22T233628.833

वाराणसी 22 अप्रैल:
वाराणसी शहर मे जहा एक ओर पूरा जिला प्रशासन कोरोना संक्रमित मरीजो को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने मे परेशान है ।

वही दूसरी ओर लंका थाना क्षेत्र में ट्रामा सेंटर से मात्र चंद कदम की दूरी पर रेमडेसिविर इंजेक्शन के सौदागर 20 से 25 हजार रुपये प्रति इंजेक्शन जरूरत मन्दो को खुले आम बेचने का कारोबार कर रहे है?
जरूरत मन्दो से एडवांस रकम जमा कराकर कुछ घण्टो में इंजेक्शन उपलब्ध करा रहे है ।

आज सुबह कुछ इसी तरह का मामला सामनेघाट के एक मेडिकल स्टोर पर देखने को मिला।
एक दिन पूर्व एक बीमार के तीमारदार ने दुकान मालिक को रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए एडवांस पेमेंट कर चुका था ।
परन्तु किसी कारण वश समय पर इंजेक्शन न मिलने को लेकर सामनेघाट के एक मेडिकल स्टोर पर सुबह-सुबह दुकान खुलते ही हंगामा हो गया।

मामला थाने जाने के डर से दुकान मालिक ने दुकान बंद कर किसी तीसरे स्थान पर जाकर खरीददार को पूरी रकम लौटा कर मामला शांत किया!
जिसके सम्पूर्ण साक्ष्य समय का उपभोक्ता समाचार पत्र के संवाददाता के पास मौजूद है ।

जब यह हाल भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री के क्षेत्र का है।
जहा की व्यवस्था प्रधान मत्री कार्यालय के नाक के बाल समझे जाने वाले पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकरी व वर्तमान मे स्पेशल मंत्री बिना पद के देख रहे हो।
जो कि पल पल की जानकारी प्रधान मंत्री कार्यालय को भेज रहे है।
उन अनुभवी पूर्व ias व वर्तमान mlc साहब क्या कर रहे है गंगा आरती या काशी भ्रमण।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT